Home राज्यराजस्थान Rising Rajasthan Investor Summit-2024 में जैसलमेर में 25 हजार करोड़ रूपये के निवेश एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर

Rising Rajasthan Investor Summit-2024 में जैसलमेर में 25 हजार करोड़ रूपये के निवेश एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर

by editor
7 minutes read
A+A-
Reset
Rising Rajasthan Investor Summit-2024 में जैसलमेर में 25 हजार करोड़ रूपये के निवेश एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर

Rising Rajasthan Investor Summit-2024 में जैसलमेर में 25 हजार करोड़ रूपये के निवेश एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर, इससे 15 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

Rising Rajasthan Investor Summit-2024 के तहत जैसलमेर जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का आयोजन बुधवार को  किया गया। जिला स्तरीय समिट में 76 औद्योगिक इकाईयों के साथ 25000 करोड़ रूपए से अधिक राशि के एम.ओ.यू. हुए। इससे जिले में 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में जिला प्रभारी मंत्री एवं पशुपालन, डेयरी, देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत के समक्ष इन्वेस्टरों ने एम.ओ.यू.किए। इस दौरान विधायक श्री छोटू सिंह भाटी, विधायक श्री महंत प्रताप पुरी, जिला प्रमुख श्री प्रताप सिंह सोलंकी, नगर परिषद सभापति श्री हरी वल्लभ कल्ला, जिला कलेक्टर श्री प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी, श्री चंद्र प्रकाश शारदा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत  ने  कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में निवेशकों को प्रोत्साहन देना अत्यंत सराहनीय कदम है। इससे न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं देश-विदेश में रोड शो कर राज्य में निवेशकों को आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश को सुगम बनाने के लिए सरकार नियमों का सरलीकरण कर रही है और निवेशकों से नियमित संवाद बनाए रखने पर जोर दे रही है।
 विधायक श्री छोटू सिंह भाटी ने कहा कि जैसलमेर जिले की भौगोलिक स्थिति और इसकी औद्योगिक संभावनाएं जिले को निवेश के लिए एक आदर्श स्थान बनाती हैं।
 इससे पूर्व निवेशकों का स्वागत करते हुए जिला कलक्टर श्री प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन निवेशकों के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। जैसलमेर में निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे निवेश की प्रक्रिया सुगम होगी। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमती संतोष ने जिले में उद्योगों की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मुनीराम बगड़िया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती सुनीता चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश दान, रीको इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन जैसलमेर के अध्यक्ष श्री गोपी किशन मेहरा, लघु उद्योग भारती जैसलमेर के अध्यक्ष श्री मनीष सांवल, पत्थर मिनरल व्यापार संघ जैसलमेर के अध्यक्ष श्री राधेश्याम कल्ला,  हैण्डीक्रॉफ्ट एसोसियेशन जैसलमेर के अध्यक्ष श्री महेश वासु, सम कैम्पस एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी जैसलमेर के अध्यक्ष श्री कैलाश व्यास और दलित इण्डियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री जैसलमेर के जिला समन्वयक श्री  भीमाराम तथा समाजसेवी श्री महंत बाल भारती, श्री अरुण पुरोहित, श्री कवराजसिंह चौहान,श्री बाबूलाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में उद्योगों के प्रतिनिधि, जन प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान जिले की हस्त शिल्प और कला पर आधारित उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका प्रभारी मंत्री समेत सभी अतिथियों ने अवलोकन किया और कलाकारों की विशिष्ट शैली की सराहना की।

ये हुए एमओयू—

जिला स्तरीय समिट में जो एमओयू किए गए उनमें मुख्यतः ऊर्जा, माईनिंग, पर्यटन, एम.एस.एम.इ लॉजिस्टिक, सौलर, स्टोन इत्यादि क्षेत्रों में सर्वाधिक निवेश के लिए निवेशकों ने निवेश किया है। जिला स्तरीय समिट में सेरेनटिका रिनिएबल्स इण्डिया प्राईवेट लिमिटेड ने ऊर्जा के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एम.ओ.यू. किया है, जिसमें 3870 लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं ऊर्जा क्षेत्र में ही जे.एस.डब्ल्यू रिन्यु एनर्जी लिमिटेड ने 2947 करोड़ रूपये का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 3575 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकर सीजीई हाईब्रिड एनर्जी लिमिटेड ने 1500 करोड़ रूपये का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 300 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार सिमेन्ट के क्षेत्र डिस्केन सिमेंट लिमिटेड ने 700 करोड़ रूपये का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 1500 लोगों को रोजगार मिलेगा। मल्टीमॉडल लॉजस्टिक पार्क के क्षेत्र में आरिया कन्टेनर लाईंन प्रावईवेट लिमिटेड ने 150 करोड़ रूपये का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 600 लोगों को रोजगार मिलेगा।
इसी प्रकार पर्यटन के क्षेत्र में वाईटेज हॉस्पीटिलिजिट एण्ड मैनेजमेंट राहेजा ग्रुप, रायपुर ने 100 करोड़ रूपये का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 600 लोगों को रोजगार मिलेगा। फर्स्ट लक्जरी होटल्स प्राईवेट लिमिटेड ने 100 करोड़ रूपये का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 300 लोगों को रोजगार मिलेगा। शिवांगी होटल प्राईवेट लिमिटेड ने 35 करोड़ रूपये का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 150 लोगों को रोजगार मिलेगा। हनुमान होटल एण्ड रिसोर्ट प्राईवेट लिमिटेड ने 19.50 करोड़, भंवरसिंह हेरिटेज रिसोर्ट प्राईवेट लिमिटेड ने 16.76 करोड़, गुलमोहर रिसोर्ट ने 15 करोड़, कामिनी कन्ट्रक्शन कंपनी प्राईवेट लिमिटेड ने 15 करोड़ रुपये का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 652 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार लक्ष्मी कॉम्पलेक्स, मैसर्स मरुधरा कैम्प एण्ड रिसोर्ट, मैसर्स पालम ट्री रिसोर्ट, सूमन शर्मा, आशीवार्द होटल, राधेश्याम शर्मा, स्वागत ट्रेवल्स, दीपक शर्मा ने 10-10 करोड़ रुपए के एम.ओ.यू किये है जिसमें 940 लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
समिट में मोहित ग्रेडिंग इण्डस्ट्रीज ने सोलर प्लान्ट के क्षेत्र में 15 करोड़ का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 30 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार माईन्स एण्ड मिनरल्स के क्षेत्र में तनोटराय जेएमएस इंटरप्राईजेज ने 15 करोड़ व माउन्टेन मिनरल्स ने 12 करोड़ रुपये का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 198 लोगों को रोजगार मिलेगा। मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र में नजीर मारबल ने 10 करोड़ रूपये का एम.ओ.यू किया है जिसमें 40 लोगों को, ऊर्जा के क्षेत्र में चम्पालाल मोहता ने 10 करोड़ रुपये का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 16 लोगों को तथा एमएसएमई के क्षेत्र में दीपक शर्मा ने 10 करोड़ का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 300 लोगों को रोजगार मिलेगा।
इसी प्रकार ऊर्जा के क्षेत्र में श्री शैतानसिंह ग्रीन एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड ने 8.65 करोड़ का, चिमन सिंह केडी सोल पॉवर प्लान्ट ने 8.18 अनिरुद्व सिंह रतनू ने 8.07, दिधू सोलर एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड ने 8 करोड़, श्री दयाल रिन्युएबल प्राईवेट लिमिटेड ने 6.33 करोड़ रूपये का एम.ओ.यू किया है जिसमें 165 लोगों को रोजगार मिलेगा।
पर्यटन के क्षेत्र में कमल किशोर ने 8.53 करोड़, दीपक शर्मा ने 8 करोड़, ठाकुरदास शंकरलाल भाटिया ने 6.23 करोड़, स्वर्ण नगरी होटल्स ने 6.7 करोड़, मूमल-महेन्द्रा होटल्स एण्ड रिसोर्ट ने 5.75 करोड़, मैसर्स सनराईज ने 5.38 करोड़, बलवेन्द्र सिंह ने 5 करोड़, टरबन विलेज, लक्ष्मणसिंह, गुमान सिंह राईका, महेन्द्रा मारबल, राजस्थान मोटर्स, भीमाराम, डेजर्ट बी.एस. परिहार, अजय परिहार ने 5-5 करोड़ रुपये का एम.ओ.यू.किया है जिसमें 1126 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार श्रीजी गार्डन एण्ड रिसोर्ट, मूलाराम ने 4-4 करोड़ रुपये का एम.ओ.यू.किया है, जिसमें 100 लोगों को रोजगार मिलेगा। के.के. रिसोर्ट एण्ड कैम्प जैसलमेर, हेरिटेज जूमा रिसोर्ट सम, विनायक डेजर्ट कैम्प कनोई, रॉयल पवेलियन कैम्प जोधपुर, योगेश पुरोहित ने 3-3 करोड़ रुपये का एम.ओ.यू.किये है, जिसमें 215 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार पर्यटन के क्षेत्र में हेमा खत्री ने 2.50 करोड़, होटल जोरावरगढ़, होटल डेजर्टवेली, थार कैम्प, वीनू एक्सपोर्ट, जय मां कंन्सट्रक्शन कम्पनी, रामापीर कम्पनी, डिस्कवरी डेजर्ट कैम्प ने 2-2 करोड़ रुपये, कंवराज सिंह चौहान ने 01 करोड़ रुपये के एम.ओ.यू. किये है जिसमें 420 लोगों को रोजगार मिलेगा।
जिला स्तरीय समिट में एग्रो प्रोसेसिंग के क्षेत्र में लक्ष्मी उद्योग, भादरियाराय उद्योग ने 6-6 करोड़ का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 60 लोगों को, एम.एस.एम.ई में तुलसीसागर स्टोन ने 5 करोड़ एम.ओ.यू. किया है जिसमें 35 लोगों को, हैण्डक्रॉफ्ट के क्षेत्र में रोहित हैण्डक्रॉफ्ट उद्योग ने 5 करोड़ का एम.ओ.यू.किया है जिसमें 16 लोगों को रोजगार मिलेगा।
इसी प्रकार ऊर्जा के क्षेत्र में उम्मेदसिंह भोपाल सोलर पॉवर प्लान्ट ने 4.36, तुलछसिंह ने 4.16, देवल इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड ने 4.06, रेमन्त सोलर पॉवर, श्री आईनाथ एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड ने 6-6 करोड़ के एम.ओ.यू किए है जिसमें 99 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी प्रकार हैण्डक्रॉफ्ट के क्षेत्र में विहीदेस मरचैंण्डाईज ने 2 करोड़ का एम.ओ.यू किया है जिसमें 35 लोगों को, एम.एस.एम.ई. मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्र में भगवती मारबल्स ने 2 करोड़ रुपए व लखसिंह एण्ड कंपनी चांधन ने 1 करोड़ रुपये का एम.ओ.यू. किया है जिसमें 63 लोगों को रोजगार मिलेगा।

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.

Edtior's Picks

Latest Articles

Designed and Developed Dainik NEWS India