Assembly Speaker Vasudev Devnani: प्राकृतिक प्रेशर के साथ आएगा अजमेर के 50 हजार घरों में पानी —13.5 करोड़ रूपये की लागत से 30 मिलियन लीटर पानी क्षमता का एस आर टैंक बनेगा
Assembly Speaker Vasudev Devnani जलापूर्ति के लिहाज से अंतिम छोर पर होने की परेशानी झेलने वाली अजमेर उत्तर की करीब 2 लाख आबादी शीघ्र ही एक सुखद एवं बड़े बदलाव की साक्षी बनने जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देश के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण ने विवेकानंद स्मारक के पास ऊंचाई पर कोटड़ा सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटित कर दी है। यहां 13.5 करोड़ रूपये की लागत से 30 मिलियन लीटर क्षमता का एस. आर. टैंक बनेगा। राज्य सरकार ने बजट घोषणा में अजमेर शहर की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए 270 करोड़ रूपये की योजनाएं स्वीकृत की थी।