UP CM YOGI ने आयुष्मान कैम्प का शुभारम्भ, बच्चों का अन्नप्राशन तथा महिलाओं की गोदभराई की

by editor
UP CM YOGI ने आयुष्मान कैम्प का शुभारम्भ, बच्चों का अन्नप्राशन तथा महिलाओं की गोदभराई की

CM YOGI ने जनपद गोरखपुर में 70 वर्ष आयु के बुजुर्गाें को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान वय वन्दना कार्ड का वितरण किया

  • प्रधानमंत्री जी ने 70 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए आयुष्मान वय वंदना योजना की शुरुआत की, इन्हें 05 लाख रु0 के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त होगी: मुख्यमंत्री
  • गोरखपुर में 8,300 से ज्यादा बुजुर्गाें को इस योजना से जोड़ा गया
  • प्रदेश में 05 करोड़ 25 लाख लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बने, यह संख्या देश में सर्वाधिक, प्रदेश मंे लाभार्थियों की संख्या 09 करोड़ से अधिक जिन जरूरतमंदों का नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में नहीं आ पाया,
  •  मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जोड़ने का काम सरकार कर रही
  • मुख्यमंत्री राहत कोष से बड़े पैमाने पर लाभार्थियों को सहायता देने का कार्य हुआ, इसके तहत गोरखपुर में अब तक 7,437 लाभार्थियों को
    123 करोड़ 16 लाख रु0 प्रदान किये गये
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत गोरखपुर में इलाज करने के लिए सरकार ने 320 करोड़ रु0 अस्पतालांे को उपलब्ध कराए
  • वर्ष 1947 से वर्ष 2017 तक के 70 वर्षाें में पूरे प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे, अकेले इस वर्ष प्रदेश सरकार ने 16 मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ किये
  • प्रदेश सरकार हर जनपद में आई0सी0यू0, डायलिसिस यूनिट, एम0आर0आई0, ब्लड बैंक, ब्लड कम्पोनेन्ट यूनिट तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ दे रही
  • अभियान चलाकर बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जाएं, उन्हें उन अस्पतालों की सूची भी उपलब्ध करायें, जिनमें यह सुविधा प्राप्त हो रही है

UP CM Yogi Adityanath जी ने आज जनपद गोरखपुर में महन्त दिग्विजय नाथ पार्क, रामगढ़ताल में 70 वर्ष आयु के बुजुर्गाें को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान वय वन्दना कार्ड का वितरण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के 06 लाभार्थियांे से वार्ता की, जिनमंे आयुष्मान कार्ड की लाभार्थी सुश्री इसावती देवी, सुश्री शारदा देवी, दीन दयाल उपाध्याय कैशलेस योजना की लाभार्थी सुश्री सन्ध्या राय, श्री आशुुतोष शर्मा तथा मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता प्राप्त करने वाले श्री सुधीर कुमार सिंह तथा सुश्री भूरी देवी शामिल हैं। इस अवसर पर उन्हांेने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये आयुष्मान कैम्प का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर प्रदर्शनी का अवलोकन, बच्चों का अन्नप्राशन तथा महिलाओं की गोदभराई की।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन बुजुर्गों के लिए, जो एक उम्र के बाद असहाय हो जाते हैं तथा महंगी चिकित्सा वहन करने में असमर्थ होते हैं, उन सभी का ख्याल रखतेे हुए 70 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए आयुष्मान वय वंदना योजना की शुरुआत की है। यह योजना किसी भी जाति, क्षेत्र तथा धर्म से जुड़े सभी लोगों के लिए है। आज इस योजना के अन्तर्गत अकेले उत्तर प्रदेश में लाखों लोगों ने लाभ लेकर इसे सफलता की नई उंचाइयों पर पहुंचाया है। जनपद गोरखपुर में 70 वर्ष से ऊपर के 8,300 से ज्यादा बुजुर्गाें को योजना से जोड़ा गया है, जिन्हें 05 लाख रुपये के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त होगी।

CM Yogi जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने आयुष्मान भारत योजना सितम्बर, 2018 में लागू की थी। यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके अन्तर्गत हर वर्ष परिवार के लोग 05 लाख रुपये की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा जनपद, प्रदेश या देश के किसी भी सम्बद्ध हॉस्पिटलों में प्राप्त कर सकते हैं। जनपद गोरखपुर में 280 चिकित्सालय इस योजना से आच्छादित हैं, जिसमें 191 सरकारी और शेष निजी क्षेत्र के अस्पताल हैं। इनमें इलाज की सुविधा का लाभ लाभार्थी ले सकता है। बुजुर्गों के लिए यह योजना लाभकारी हो, इसके प्रति जन जागरूकता हेतु जनपद गोरखपुर में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इन बुजुर्गों के श्रम व साधना पर आज हम सभी आगे बढ़ रहे हैं। हम इन बुजुर्गों के त्याग से ही खुशहाल भी हैं। हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि इनकी देखभाल करें। इसीलिए प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों को इस योजना से जोड़ने का कार्य किया है।

CM Yogi जी ने कहा कि अब तक प्रदेश में 05 करोड़ 25 लाख लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बने हैं। यह संख्या देश में सर्वाधिक है। प्रदेश मंे लाभार्थियों की संख्या 09 करोड़ से अधिक है। यह आयुष्मान कार्ड से माध्यम से प्रतिवर्ष 05 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वह जरूरतमन्द, किन्हीं कारणों से जिनका नाम आयुष्मान भारत योजना की सूची में नहीं आ पाया है, इसके लिए सरकार ने व्यापक परिवर्तन किये हैं। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जोड़ने का काम सरकार कर रही है। साथ ही, मुख्यमंत्री राहत कोष से भी बड़े पैमाने पर लाभार्थियों को सहायता देने का कार्य हुआ है। जनपद गोरखपुर में मुख्यमंत्री राहत कोष से अब तक 7,437 लाभार्थियों को 123 करोड़ 16 लाख रुपये प्रदान किये गये हैं।

CM Yogi Adityanath  जी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना बहुत अच्छी योजना है। इसके अन्तर्गत गोरखपुर जनपद में अब तक इलाज करने के लिए सरकार ने 320 करोड़ रुपये अस्पतालांे को उपलब्ध कराए हैं। प्रदेश सरकार लोगों को लाभान्वित करने का निरन्तर प्रयास कर रही है। पहले गोरखपुर में इन्सेफेलाइटिस से हजारों बच्चों की मृत्यु हो जाती थी। आज डबल इंजन सरकार के सकारात्मक प्रयासों से इस बीमारी का पूरी तरह से उन्मूलन किया जा चुका है। वर्ष 2017 से पहले गोरखपुर में एक बी0आर0डी0 मेडिकल कॉलेज था, जिसमंे सुविधाआंे का अभाव था। आज यह मेडिकल कॉलेज विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ इलाज कर रहा है। आज गोरखपुर में एम्स भी है।

CM Yogi Adityanath  जी ने कहा कि वर्ष 1947 से वर्ष 2017 तक के 70 वर्षाें में पूरे प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज थे, परन्तु आज सभी 75 जनपदों में से 65 जनपदों में ‘एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज’ योजना के तहत मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। इस वर्ष प्रदेश सरकार ने 16 मेडिकल कॉलेज प्रारम्भ किये हैं। यह दिखाता है कि डबल इंजन सरकार की सकारात्मकता के कारण ही स्वास्थ्य के प्रति बेहतरीन कार्य सम्भव हो सका है। पहले देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, बलरामपुर, गोण्डा तथा बहराइच जनपदों में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं था। आज इन सभी जनपदों में मेडिकल कॉलेजों का संचालन किया जा रहा है।

CM Yogi जी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर जनपद में आई0सी0यू0, डायलिसिस यूनिट, एम0आर0आई0, ब्लड बैंक, ब्लड कम्पोनेन्ट यूनिट तथा अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ दे रही है। जिस प्रकार प्रदेश सरकार ने एक टीम वर्क के रूप में कोविड-19 महामारी से निपटने का कार्य करके दिखाया, यह एक सराहनीय कार्य था। स्वास्थ्य के साथ ही, हर व्यक्ति की जरूरत पूरी हो तथा उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा लाभ प्राप्त हो, इसके लिए आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय कर्मचारी कैशलेश योजना, आयुष्मान वय वंदना योजना तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से लोगों को उपचार की सुविधा दी जा रही है।

CM Yogi Adityanath  जी ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि सशक्त भारत के लिए नागरिक स्वस्थ हो। जब स्वस्थ नागरिक होंगे, तभी सशक्त भारत होगा। आयुष्मान वय वंदना योजना को जनजागरूकता के साथ आगे बढ़ाना होगा। मुख्यमंत्री जी ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ प्रत्येक लाभार्थी को मिले, इसके लिए अभियान चलाकर बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनवाये जाएं। उन्हें उन अस्पतालों की सूची भी उपलब्ध करायें, जिनमें यह सुविधा प्राप्त हो रही है। श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

खूबसूरत डिजाइन के साथ ट्राई पॉट स्टैंड, आप भी लाये अपने घर सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464