राजस्थान
राजस्थान
Deputy Chief Minister डॉ. प्रेमचंद बैरवा का मुंबई दौरा- उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को दी बधाई
CM Bhajanlal : प्रदेश की आर्थिक प्रगति, समृद्धि और रोजगार सृजन का मजबूत आधार बनेंगी नई नीतियां, निवेश अनुकूल नीतियां प्रदेश के विकास में नया अध्याय
RAJASTHAN Medical Education Secretary: राजस्थान में मेडिकल ट्यूरिज्म को मिलेंगे नए आयाम
Medical Education Secretary: मेडिकल वैल्यू ट्रेवल पॉलिसी के प्रारूप पर हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा, जल्द शुरू होंगे एमवीटी सेल और पोर्टल
Medical Education Secretary : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में प्रदेश में मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है। इसी दिशा में जल्द मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जाएगी। पॉलिसी को अंतिम रूप देने से पहले बुधवार को इससे संबंधित हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए Medical Education Secretary श्री अम्बरीष कुमार ने कहा कि राजस्थान को मेडिकल ट्यूरिज्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं। इस दिशा में जल्द ही मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जाएगी। सभी हितधारकों के साथ चर्चा कर इसे अंतिम रूप दिया रहा है। उन्होंने कहा कि नीति के अनुरूप मेडिक वैल्यू ट्रेवल से संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए शीघ्र ही एमवीटी सेल बनाई जाएगी। साथ ही, एमवीटी पोर्टल भी शुरू किया जाएगा।
Medical Education Secretary ने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है। विश्व स्तरीय संस्थानों का निर्माण यहां हो रहा है। होलिस्टिक एप्रोच के साथ ऐलोपैथी एवं आयुष चिकित्सा तथा वैलनेस गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश होने जा रहा है। ये सब ऐसे प्रयास हैं जिनसे राजस्थान मेडिकल ट्यूरिज्म की दिशा में नई ऊंचाइयां छुएगा। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में भी पोर्टेबिलिटी का प्रावधान होने से मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को बढ़ावा मिलेगा। गांव—गांव तक इस नीति का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
Medical Education Secretary ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर उन्नयन होने एवं अन्य स्थानों की तुलना में गुणवत्तापूर्ण उपचार कम दरों पर मिलने के कारण प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म की संभावनाएं तेजी से विकसित हुई हैं। नीतिगत निर्णयों के माध्यम से राज्य सरकार इन संभावनाओं को और अधिक विस्तार देना चाहती है। इसी सोच के साथ मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जा रही है। इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के भी बडे़ अवसर सृजित होंगे। फार्मा, होटल व्यवसाय सहित अन्य उद्यमों को भी इससे बढ़ावा मिलेगा। अर्थव्यवस्था की मजबूती में भी इस क्षेत्र का बड़ा योगदान होगा।
Medical Education Secretary ,चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान ने पॉलिसी से संबंधित विभिन्न पक्षों पर चर्चा करते हुए कहा कि निजी चिकित्सा संस्थान इस पॉलिसी के माध्यम से अपनी सेवाओं का विस्तार कर प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
चिकित्सा क्षेत्र से जुडे़ विशेषज्ञों ने प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए। Medical Education Secretary ने कहा कि निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिए नियमों को अधिक सुगम व निवेश अनुकूल बनाया जाए।
इस अवसर पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, जोधपुर एम्स के प्रेसीडेंट डॉ. एसएस अग्रवाल, जेए्नयू अस्पताल, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, राजस्थान हॉस्पिटल, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, आईआईएचएमआर, इटरनल हॉस्पिटल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न निजी चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
RAJASTHAN Minister Avinash: दिव्यांगजन कल्याण के उत्कृष्ट कार्य के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर सम्मानित
Minister Avinash Gehlot : राज्य स्तरीय समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया सम्मानित
- – जिला कलक्टर टीना डाबी की अभिनव पहल समन्वित प्रयास,सशक्त समाज अभियान
- -प्रदेश स्तर पर बाड़मेर जिले में हुए दिव्यांग कल्याण कार्याें की सराहना
Rajasthan CM Bhajanlal : ‘राइजिंग राजस्थान’ समिट में प्रदेश के दिव्यांग बच्चों की कला और कुशलता को मिलेगा उचित सम्मान
राजस्थान को विश्व में निवेश का प्रमुख केन्द्र बनाने के लिए CM Bhajanlal Sharmaके नेतृत्व में राज्य सरकार आगामी 9 से 11 दिसम्बर को राजधानी जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का ऐतिहासिक आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन को सार्थक बनाने और एक विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने 10 दिन तक रोज एक नया संकल्प लेने की पहल की है।
इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार को छठा संकल्प लिया कि राइजिंग राजस्थान समिट में प्रदेश के दिव्यांग बच्चों की कला और उनकी कुशलता को उचित सम्मान मिलेगा और उनके हुनर का प्रदर्शन इस समिट का प्रमुख आकर्षण बनेगा। CM Bhajanlal ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को निखरने का पर्याप्त अवसर मिले तो वे भी अपने जीवन में कौशल और योग्यता से श्रेष्ठ मुकाम हासिल कर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा पुंज बन सकते हैं।
CM Bhajanlal Sharma ने कहा कि पेरिस में आयोजित पैरा ओलंपिक खेलों में राजस्थान की अवनी लेखरा, मोना अग्रवाल तथा सुंदर गुर्जर जैसे युवाओं ने पदक जीतकर राज्य और देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजन को तरक्की और आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध कराकर उनके कल्याण हेतु सतत प्रयत्नशील है।
Rajasthan Govt :जयपुर स्थित विश्वविद्यालयों के 250 से अधिक छात्र ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में वॉलंटियर्स के रूप में भाग लेंगे
Rajasthan Govt : राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत प्रोटोकॉल और लाइजनिंग ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के लिए सीतापुरा स्थित जेईसीसी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया
- उद्योग विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम में राज्य सरकार के अधिकारियों और छात्र स्वयंसेवकों को सौंपी गई ड्यूटी और जिम्मेदारियों के बारे में बताया
RAJASTHAN CM Bhajanlal ने की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा
CM Shri Bhajanlal Sharma अंत्योदय के संकल्प के साथ वंचित वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही राज्य सरकार
- सेवा भाव से योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाना करें सुनिश्चित – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
- राज्य में 90 लाख लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लाभान्वित – अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण के लिए 1500 करोड़