Table of Contents
Saath Nibhaana Saathiya में अहम और गोपी की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। दोनों के आज भी कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।
साथ निभाना साथिया टीवी का बहुत लोकप्रिय शो था। अब भी, इस शो का हर किरदार घर-घर फेमस है। देवोलीना भट्टाचार्जी, रूपल पटेल और मोहम्मद नाजिम इसका मुख्य अभिनेता थे। मोहम्मद ने शो में एक अहम किरदार निभाया था। टीवी पर अहम और गोपी एक लोकप्रिय जोड़ी थीं। आप जानते हैं कि देवोलीना और मोहम्मद एक बार बहुत लड़ाई हो गई थी। इतना ही नहीं मोहम्मद ने तो देवोलीना को गाली तक दे दी थी।
पहला सुहागरात सीन
मोहम्मद ने टेली मसाला से बात करते हुए दोनों का पहला सीन बताया। मोहम्मद ने कहा, “देवोलीना जब आईं तो मुझे प्रोड्यूसर ने कहा कि चल भई आजा तेरी दोबारा सुहागरात है। हमारा ना कोई इंट्रोडक्शन हुआ ना कुछ बस सीधा सीन शुरू करवा दिया। वो बहुत एम्बैरिसिंग था। वैसे अच्छी बात यह है कि 2-3 हफ्ते में लोगों ने देवोलीना को एक्सेप्ट कर लिया था।’
दी गाली
देवोलीना के साथ लड़ाई पर मोहम्मद ने कहा, ‘हां हमारी लड़ाई हो गई थी। हम रिहर्सल कर रहे थे फिर कोई बात हो गई और बातों-बातों में मैंने गाली दे दी थी। लड़ाई भी नहीं लेकिन ईगो था। हमने फिर 7-8 महीने तक बात नहीं की। अब बात नहीं की, लेकिन सीन कर रहे थे साथ में तो तब कॉम्पटीशन था। हम सोचते कि मैं अच्छा करके दिखाता हूं, वो सोचती है कि मैं दिखाती हूं। बिना बात किए हम और अच्छे सीन दे रहे थे।’
क्या था मामला
उस वक्त क्या हुआ था कि मैं रिहर्सल कर रहा था और वो नहीं आई। मैंने किसी को भेजा और उसने कुछ और बोल दिया कि मोहम्मद कह रहा है कि मैं नहीं करूंगा। इस पर देवोलीना ने कह दिया कि उसको नहीं करना तो ना करे, मुझे भी नहीं करनी। इसके बाद लड़ाई हो गई। हालांकि मैंने बाद में उस शख्स को भी डांटा कि तू गलत क्यों बोला।
आखिर में मोहब्बद ने कहा, ‘अहम और गोपी की जोड़ी बहुत अच्छी थी और रियल दिखने के चक्कर में हम सब अच्छे करते हैं। मुख्य बात यह है कि हमने लड़ाई के चक्कर में कभी शो को नुकसान नहीं पहुंचाया। इससे शो पर कभी असर नहीं पड़ा।’