Home राज्यउत्तर प्रदेश UP Shia Waqf Board CEO: होंगे एक शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ, अजीज अहमद को कार्यभार सौंपा 

UP Shia Waqf Board CEO: होंगे एक शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ, अजीज अहमद को कार्यभार सौंपा 

by editor
UP Shia Waqf Board CEO: होंगे एक शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ, अजीज अहमद को कार्यभार सौंपा 

UP Shia Waqf Board CEO: यूपी में अब एक ही होंगे सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड का सीईओ। सरकार ने अजीज अहमद को सीईओ नियुक्त किया है। बतौर सीईओ बनने पर अजीज अहमद ने अधिकारियों संग बैठक की।

UP Shia Waqf Board CEO: अजीज अहमद पहले माध्यमिक शिक्षा विभाग में थे। सरकार ने हाई कोर्ट के आदेश पर एक ही सीईओ शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड को नियुक्त किया है। कई साल से दोनों बोर्ड बिना सीईओ के चल रहे थे।

वक्फ बोर्ड के दोनों सीईओ का पद ग्रहण करते ही अजीज अहमद ने कल बोर्ड के कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी। वहीं, अजीज अहमद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बोर्ड में भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। सीईओ की तैनाती के बाद दोनों वक्फ बोर्ड लंबित मामलों को जल्दी हल करेंगे।

सुन्नी वक्फ बोर्ड के बाद शिया वक्फ बोर्ड का भी कार्यकाल समाप्त हो गया। बोर्ड के गठन के लिए चुनाव हालांकि नहीं हुआ। ऐसे में दोनों बोर्डों के सीईओ को वर्षों से नियुक्त नहीं किया जा सका। ऐसे में शासन ने वक्फ बोर्ड को नियंत्रित किया। शिया वक्फ बोर्ड का कार्यकाल पहले से ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ नसीम हसन ने संभाला था, जबकि सुन्नी वक्फ बोर्ड का कार्यकाल पहले से ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुऐब अहमद ने संभाला था। सरकारी निर्देश दोनों बोर्डों के सीईओ द्वारा लागू किए जाते हैं। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के निवर्तमान ओएसडी गुलाम सैय्यद ने बताया कि बोर्ड 2015 में हुआ था।

You may also like

Leave a Comment