RLD नेता ने संजीव बालियान और संगीत सोम की बहस में चेतावनी दी, कहा कि अगर वे आगे बोले तो कार्रवाई करेंगे।

by editor
RLD नेता ने संजीव बालियान और संगीत सोम की बहस में चेतावनी दी, कहा कि अगर वे आगे बोले तो कार्रवाई करेंगे।

RLD के एक नेता को डॉ. संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच बहस में बोलना भारी पड़ा। पार्टी ने रालोद व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष को इस बारे में सूचना दी है।

RLD News: लोकसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा के दो नेताओं डॉ. संजीव बालियान और संगीत सोम के बीच छिड़े आरोप-प्रत्‍यारोप के बीच में बोलना राष्‍ट्रीय लोकदल के एक नेता को भारी पड़ गया। पार्टी ने इस पर रोहित अग्रवाल, रालोद व्यापार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाई है। पार्टी के पूर्व विधायक एवं अनुशासन समिति के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह बालियान ने रोहित को पत्र लिखकर गंभीर चेतावनी दी है कि किसी भी राजनैतिक विरोधी के खिलाफ असंसदीय भाषा, टिप्पणी या आक्षेप लगाना गंभीर अपराध होगा।

इसके साथ ही राष्‍ट्रीय लोकदल ने पार्टी के अन्‍य बयानवीर नेताओं पर भी शिकंजा कस दिया है। पार्टी के हस्तिनापुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह चेयरमैन ने बकायदा एक पत्र जारी करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चौधरी जयंत सिंह ने निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा है कि कोई भी पदाधिकारी जो पार्टी की तरफ से अधिकृत रूप से प्रवक्ता नियुक्त नहीं है, वह प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (सोशल मीडिया या यूट्यूब चैनल सहित) पर पार्टी की नीतियों और एनडीए गठबंधन में सहयोगी पार्टियों के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई बयान नहीं देगा।

राजनैतिक बयान केवल पार्टी द्वारा नियुक्त प्रवक्ता ही दे सकते हैं। इसके अलावा, अगर कोई पदाधिकारी झूठ बोलता है तो उसे अनुशासनहीनता  के दायरे में रखते हुए कार्यवाही की जाएगी।

संजीव बालियान और सोम के संघर्ष से भाजपा का नुकसान

भाजपा ने मुजफ्फरनगर में दो साल के भीतर तीन बार पराजय झेली है। 2022 में विधानसभा चुनाव, फिर खतौली उपचुनाव और अब लोकसभा चुनाव। लोकसभा चुनाव की हार के बाद अब सवाल उठने लगा है कि कहीं दो दिग्गज नेताओं की सियासी जंग से तो मुजफ्फरनगर की सीट भाजपा के हाथ से नहीं निकल रही है? हार के बावजूद उठापटक जारी है। सोमवार को संजीव बालियान ने हार का ठिकरा संगीत सोम पर फोड़ा था। मंगलवार को संगीत सोम ने बालियान के आरोप का जवाब दिया और कहा कि संजीव बालियान अपने घर में क्यों हारे? उन्होंने बालियान पर कई आरोप लगाये।

You may also like

Leave a Comment

सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा Winter Diet Plan: सर्दियों में इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने के लिए खाने में शामिल करें ये 5 चीजें

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464