ED चार्जशीट पर पार्टी का नया दावा, केजरीवाल और AAP की संपत्ति अब अटैच होगी

by editor
ED चार्जशीट पर पार्टी का नया दावा, केजरीवाल और AAP की संपत्ति अब अटैच होगी

ED द्वारा अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर शराब घोटाले का आरोप लगाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने हमला बोला है। आप ने दावा किया है कि अभ केजरीवाल और पार्टी की संपत्ति अटैच की जाएगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाल ही में ईडी ने आरोपी बनाया है। इसके बाद पार्टी ने ED पर हमला बोला और इसे बीजेपी का ‘राजनीतिक विंग’ बताया। केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी का कहना है कि शराब घोटाले मामले की जांच की शुरुआत से ही आप को फंसाने का उद्देश्य था।

पार्टी ने कहा, ‘आप और सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी की चार्जशीट में फंसाना इस बड़ी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। अब आप और अरविंद केजरीवाल की सभी संपत्ति और बैंक खाते अटैच कर लिए जाएंगे, जिससे भारी अन्याय और उत्पीड़न होगा। यह ईडी के इतिहास में पहला मामला है जहां दो साल से अधिक की जांच, 500 से अधिक रेड और आठ चार्जशीट दाखिल करने के बाद भी आप के किसी भी नेता से एक रुपये की वसूली नहीं हुई है।’

ईडी का पूरा मामला आरोपियों से सरकारी गवाह बने लोगों (जिनमें से सभी भाजपा से जुड़े हैं) के बयानों पर आधारित है। ईडी ने अदालतों से इन बयानों की सत्यता पर सवाल नहीं किया। पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा, “कथित दिल्ली शराब घोटाले में अगर अब तक पैसों को लेकर कोई सबूत मिला है तो वह 60 करोड़ रुपये है, जो घोटाले के सरगना शरथ रेड्डी ने भाजपा को दिया है।”पार्टी ने आगे कहा, “अगर ईडी निष्पक्ष जांच करती, तो वह भाजपा को मुख्य आरोपी बनाती।” लेकिन दुर्भाग्य से, वह भाजपा के मुखपत्र और एक राजनीतिक विंग की तरह काम कर रही है।’

ईडी चार्जशीट में क्या है

ईडी ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्पाद शराब घोटाले के ‘मास्टरमाइंड’ और मुख्य साजिशकर्ता थे, जिसमें तथाकथित ‘दक्षिण ग्रुप’ ने उनकी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। 2021-22 में शराब नीति में किए गए परिवर्तनों से इसे लाभ हुआ। इसमें यह भी दावा किया गया था कि केजरीवाल ने सीधे तौर पर शराब नीति बनाने में भाग लिया था और साउथ ग्रुप को लाभ पहुंचाने के बदले में उनसे रिश्वत की मांग की थी। साथ ही, करीब 200 पेज के दस्तावेज में दावा किया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आप के गोवा चुनाव प्रचार में 45 करोड़ रुपये खर्च किए थे।

 

You may also like

Leave a Comment

खूबसूरत डिजाइन के साथ ट्राई पॉट स्टैंड, आप भी लाये अपने घर सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464