Home राज्यहरियाणा Minister Mahipal : हरियाणा में स्वामी विवेकानंद जयंती पर नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार का होगा आगाज

Minister Mahipal : हरियाणा में स्वामी विवेकानंद जयंती पर नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार का होगा आगाज

by editor
Minister Mahipal : हरियाणा में स्वामी विवेकानंद जयंती पर नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार का होगा आगाज

Minister Mahipal : सेमीनार आयोजित कर विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालयों के साथ शिक्षाविदों से मांगे जाएंगे सुझाव

  • नई शिक्षा नीति को लेकर प्रदेशभर में आयोजित होंगे सेमीनार व नुक्कड़ नाटक

हरियाणा के शिक्षा Minister Mahipal Dhanda ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए हरियाणा ने पूरी तैयारी कर ली है। यह नीति 2025 तक लागू करनी है, हालांकि भारत सरकार ने इस शिक्षा नीति को 2030 तक लागू करने का लक्ष्य दिया है। 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेश भर में नई शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार का आगाज किया जाएगा। इसके तहत सेमीनार का आयोजन कर विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और विद्यालयों के शिक्षाविदों से सुझाव लिए जाएंगे। इसके अलावा पोर्टल पर ऑडियो, वीडियो व लिखित में सुझाव भी मांगे जाएंगे। इसके अलावा छात्र नुक्कड़ नाटक के माध्यमों से भी नई शिक्षा नीति का प्रचार व प्रसार करेंगे।

शिक्षा मंत्री आज पंचकूला के शिक्षा सदन में नई शिक्षा नीति के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

Minister Mahipal Dhanda ढांडा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के लिए सभी एकजुटता के साथ कार्य करें। नई शिक्षा नीति को लागू करने में हरियाणा देशभर में मॉडल बने, इसको लेकर शिक्षा विभाग रूपरेखा तैयार करें।

Minister Mahipal Dhanda ने नई शिक्षा नीति के साथ छात्रों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए कालेजों, महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में सुझाव पेटिका लगाने व लिखित रूप से आने वाले सुझावों के आधार पर नई शिक्षा नीति को बेहतर बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्कूल, कालेज और विश्वविद्यालयों में सेमीनार आयोजित किए जाएं ताकि हर विद्यार्थी नई शिक्षा नीति को आसानी से समझ सके और जहां पर कठिनाई हो, उसको लेकर सुझाव भी दे सकें।

उन्होंने कहा कि आधुनिकता के युग में हर विद्यार्थी डिजिटल तकनीक के साथ जुड़ा हुआ है, इसलिए आनलाइन सुझाव को लेकर पोर्टल बनाया जाए ताकि विद्यार्थी घर बैठे सुझाव दे सकें। पोर्टल के जरिये विद्यार्थियों के साथ आम नागरिक, शिक्षाविद, अध्यापक, प्रोफेसर व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग भी आसानी से सुझाव दे सकेंगे, ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़ेगा।

Minister Mahipal Dhanda  ने कहा कि ग्राम पंचायतों को भी नई शिक्षा नीति के साथ जोड़ा जाएगा। प्रदेशभर में ज्यादा आबादी वाले गांवों को चिन्हित कर, उन गांवों में नई शिक्षा नीति पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

Minister Mahipal Dhanda ने निर्देश दिए कि नई शिक्षा नीति को लेकर खिलाड़ियों, एनसीसी कैडेट व होनहार छात्रों को ब्रांड एंबेस्डर बनाया जाए, इनसे प्रभावित होकर विद्यार्थियों का आसानी से नई शिक्षा नीति के साथ जुड़ाव बढ़ेगा।

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य, गरीब व वंचित वर्ग के छात्रों को शिक्षा से जोड़ना है। शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि कोई भी गरीब छात्र शिक्षा से वंचित न रहे, इसको लेकर शिक्षा विभाग रूपरेखा तैयार करे। बैठक में हायर एजुकेशन के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग और निदेशक श्री राहुल हुड्डा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment