वित्त मंत्री Harpal Singh Cheema ने 15 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे

by editor
वित्त मंत्री Harpal Singh Cheema ने 15 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे

पंजाब के वित्त, योजना, आबकारी एवं कराधान मंत्री एडवोकेट Harpal Singh Cheema ने बुधवार को 15 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Harpal Singh Cheema: आबकारी एवं कराधान विभाग में 9 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, 1 क्लर्क (लेखा), 1 क्लर्क तथा वित्त विभाग के स्थानीय लेखा परीक्षा विंग में 4 क्लर्कों को नियुक्ति पत्र दिए गए।

इस अवसर पर वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने आबकारी एवं कराधान विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए कुल 436 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए हैं। यह युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और हमारी सार्वजनिक सेवाओं को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

मंत्री ने भर्तियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि 160 अभ्यर्थियों का चयन आबकारी एवं कर निरीक्षक, 142 क्लर्क, 39 क्लर्क (कानूनी), 25 क्लर्क (लेखा), 5 क्लर्क (आईटी), 56 स्टेनोटाइपिस्ट और 9 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के रूप में किया गया।

चीमा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ये नियुक्तियाँ न केवल नौजवानों के सरकारी नौकरी पाने के सपने को पूरा करेंगी बल्कि पंजाब सरकार के राजस्व को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाएँगी। उन्होंने कहा, “ये नौजवान पेशेवर राज्य में विकास को गति देने में अहम भूमिका निभाएँगे।”

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-वित्त आयुक्त विकास प्रताप, आबकारी एवं कराधान आयुक्त वरुण रूजम और अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त (प्रशासन) जीवनजोत कौर भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

कब और क्यों मनाई जाती है Mauni Amavasya खूबसूरत डिजाइन के साथ ट्राई पॉट स्टैंड, आप भी लाये अपने घर सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464