CM Bhagwant Mann ने सुनाम में मीत हेयर के लिए किया प्रचार, लोगों से की रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील

by editor
CM Bhagwant Mann ने सुनाम में मीत हेयर के लिए किया प्रचार, लोगों से की रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील

CM Bhagwant Mann: पंजाब की प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मैं हमेशा काम कर रहा हूं, जब भी मैं गुजरात में होता हूं तो ‘जो बोले सो निहाल’ के नारे गूंजते हैं

CM Bhagwant Mann ने सोमवार को सुनाम में संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर के लिए प्रचार किया। उन्होंने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और लोगों से मीत हेयर को रिकॉर्ड मतों से जिताने की अपील की।

लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आपका जोश और उत्साह देखकर मुझे 2014 की याद आ गई है। उस समय भी मुझे ऐसा ही समर्थन मिल रहा था। उन्होंने कहा कि 2014 में मैं यहां से 2 लाख 14 हजार वोटों से जीता था, लेकिन इस बार आपको कम से कम 2.5 लाख वोटों के अंतर से मीत हेयर की जीत सुनिश्चित करके एक नया रिकॉर्ड बनाना है।

मान ने सुनाम के लोगों से कहा कि सुनाम मेरी कर्मभूमि है। मैं यहां फसल बेचने के लिए मंडी में लाया करता था। मैंने सुनाम में ही कॉलेज की पढ़ाई की है। मैं यहां के कई लोगों को आज भी नाम से जानता हूं। यह मेरा नानका (नानी का गांव) भी है। मैं यहां मटका कुल्फी खाया करता था। मुझे आज भी मास्टर जी की किताबों की दुकान और बंगाली डॉक्टर का अस्पताल याद है। मुझे यहां प्रचार करने की भी जरूरत नहीं है। मुझे पूरा भरोसा है कि सुनाम के लोग आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे।

मान ने कहा कि आपने सतौज गांव के एक मास्टर के साधारण बेटे को पूरे राज्य की इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी, मैंने आपकी बदौलत ही देश की राजनीति में अपना नाम बनाया। मैं हमेशा पंजाब के सम्मान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम कर रहा हूं। मैं देश में जहां भी जाता हूं, ‘जो बोले सो निहाल’ के नारे गूंजते हैं क्योंकि सभी जानते हैं कि मैं पंजाब से हूं।

मान ने संगरूर से कांग्रेस उम्मीदवार सुखपाल सिंह खैरा पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें संगरूर के 10 गांवों के नाम भी नहीं पता और वह यहां चुनाव लड़ने आए हैं। संगरूर पहुंचने के लिए वह जीपीएस का सहारा लेते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे उम्मीदवार को किसी भी कीमत पर न जीतने दें जो यहां के लोगों के बारे में भी नहीं जानता।

मान ने कहा कि पंजाब के किसानों का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री बनने के बाद मैंने अफसरों की मीटिंग बुलाई और कहा कि किसानों को बिना कट के 11 घंटे बिजली दी जाए, ताकि उनका समय और ऊर्जा बर्बाद न हो।

इसके अलावा हमने पंजाब के 59 प्रतिशत खेतों तक नहर का पानी पहुंचा दिया है। जब मैं मार्च 2022 में मुख्यमंत्री बना तो नहर का पानी सिर्फ़ 21 प्रतिशत खेतों तक पहुंच रहा था। अक्टूबर तक हम 70 प्रतिशत खेतों तक नहर का पानी पहुंचा देंगे, जिसके बाद पंजाब में करीब 6 लाख ट्यूबवेल बेकार हो जाएंगे। तब सरकार को करीब 5000 से 6000 करोड़ रुपए की बचत होगी। उस पैसे से हम अपनी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए देंगे। हम अपनी सभी गारंटी को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने 2022 के चुनावों के दौरान जो वादे किए थे, उससे कहीं अधिक काम किया है। एक अखबार ने खबर छापी है कि पंजाब सरकार द्वारा गठित सड़क सुरक्षा बल की वजह से पिछले 90 दिनों में पंजाब में करीब 5800 लोगों को सड़क हादसों से बचाया गया। जबकि पहले पंजाब में हर दिन 30 से 35 लोग सड़क हादसों में मरते थे।

उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जब मैं चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जा रहा था तो चंडीगढ़ से दिल्ली की फ्लाइट में मेरी मुलाकात एक लड़की से हुई। उसने मुझे धन्यवाद दिया और कहा कि कुछ दिन पहले ही मेरी पटवारी के पद पर भर्ती हुई है। अभी मेरा प्रशिक्षण काल ​​चल रहा है लेकिन आपकी सरकार ने निर्णय लिया है कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान भी वेतन मिलेगा। मैंने अपने परिवार वालों से वादा किया था कि जब मेरी सरकारी नौकरी लग जाएगी तो पहली सैलरी के पैसे से मैं अपनी दादी सहित अपने परिवार के सभी सदस्यों को फ्लाइट से दिल्ली ले जाऊंगा। आज आपकी बदौलत मेरा यह सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि लड़की से मिलकर उन्हें खुशी, गर्व और भावुकता एक साथ महसूस हुई।

मान ने बादल परिवार पर भी हमला बोला और कहा कि बादल परिवार के सभी सदस्य चुनाव हार गए हैं। अब सिर्फ हरसिमरत कौर बादल बची हैं। इस चुनाव में बठिंडा से हरसिमरत कौर की जमानत जब्त होने वाली है। उसके बाद बादल परिवार के सभी सदस्य सत्ता से बाहर हो जाएंगे, वे हार के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराए बिना एक साथ बैठ सकते हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए आप प्रत्याशी मीत हेयर ने कहा कि यह पंजाब की पहली सरकार है जिसने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से किए गए वादों से कहीं अधिक काम किया है। मान सरकार ने रोड सेफ्टी फोर्स नियुक्त की और यह हमारी गारंटी में से एक भी नहीं थी। हमने प्राइवेट थर्मल पावर प्लांट खरीदा, पंजाब के कोने-कोने में नहरी पानी पहुंचाया और किसानों को दिन में बिजली देने जैसे अनेक काम किए। जबकि पिछली सरकारों में शामिल राजनीतिक दल लोगों से किए गए वादों का 5% भी पूरा नहीं कर पाए। इस अवसर पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, विधायक अमन अरोड़ा, विधायक मुहम्मद जमील उर रहमान और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment

खूबसूरत डिजाइन के साथ ट्राई पॉट स्टैंड, आप भी लाये अपने घर सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464