Lok Sabha Speaker Om Birla ने अधिकारियों को बूंदी में इंडोर स्टेडियम और फल मंडी के लिए जगह तलाशने के दिए निर्देश

by editor
Lok Sabha Speaker Om Birla ने अधिकारियों को बूंदी में इंडोर स्टेडियम और फल मंडी के लिए जगह तलाशने के दिए निर्देश

Speaker Om Birla : तालेड़ा-नमाना क्षेत्र में सुनी जन समस्याएं, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से विकास सम्बंधी मांगे सुझाव

लोकसभा Speaker Om Birla ने गुरुवार को बून्दी के  तालेड़ा और नमाना क्षेत्र के ग्रामीणों और पंचायत राज जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। Speaker Om Birla ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में प्रबुद्धजन मिलकर विकास की प्राथमिकताएं तय करें और फिर उन्हें जनप्रतिनिधि को बताएं ताकि महत्वपूर्ण कार्य पहले किए जा सकें और अधिकतम लोगों को फायदा हो।
Speaker Om Birla ने अधिकारियों को फल मंडी की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री विकसित होगी,  इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इस दृष्टि से यहां एक फल मंडी भी विकसित की जाएगी जिससे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के जरिए देश के बड़े आर्थिक केन्द्र तक हमारे किसानों की उपज आसानी से पहुंच सकेगी। उन्होंने किसानों से कहा कि वे अपने खेत में  फलदार पौधों का रोपण करें जिससे अतिरिक्त आय प्राप्त हो सके।
संवाद के दौरान Speaker Om Birla  ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके समाधान के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोटा-बून्दी क्षेत्र में तहसील स्तर पर खेल सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। वर्तमान में 4 स्थानों पर इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है। तालेड़ा में भी एक इंडोर स्टेडियम बनाएंगे ताकि आसपास के गांव-ढाणी की खेल प्रतिभाओं को स्थानीय स्तर पर मंच मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को इंडोर स्टेडियम के लिए जल्द से जल्द उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। Speaker Om Birla ने  सींता, तीरथ, देहीत, देलुंदा, गामछ,गादेगाल, गुमानपुरा, रामगंज, अंथड़ा, लालपुरा, दौलाड़ा ठीकरिया चारणान, लिलेड़ा व्यसान, तालेड़ा-नमाना आदि क्षेत्रों के लोगों  से संवाद किया। इस दौरान  पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री सुदर्शन सिंह तोमर, सीईओ रवि वर्मा,श्री सुरेश अग्रवाल, तालेड़ा पंचायत समिति प्रधान श्री राजेश रायपुरिया, पूर्व जिला प्रमुख श्री राकेश बोयत, नगर परिषद सभापति श्री सरोज अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण मौजूद रहे।
———————

You may also like

Leave a Comment

सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा Winter Diet Plan: सर्दियों में इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने के लिए खाने में शामिल करें ये 5 चीजें

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464