9
शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी Rajan Vishal की अध्यक्षता में पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट 2024
Rajan Vishal:- शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल की अध्यक्षता में पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट 2024 के आयोजन से पूर्व 24 अक्टूबर को जयपुर में आयोजित होने वाले कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी एवं सहकारिता विभाग की प्री समिट की व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन हेतु विभागों को सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन के सम्बन्ध में बैठक कर चर्चा की गई। शासन सचिव ने बताया कि इससे राजस्थान की कृषि क्षेत्र की संभावनाओं से प्री समिट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ ही देश दुनिया के कृषि क्षेेत्र से जुड़े लोग भी रूबरू हो सकेंगे।
बैठक में राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट 2024 के 24 अक्टूबर को अयोजित होने वाली तैयारी को लेकर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, डेयरी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने समिट 2024 के प्री इन्वेस्टमेन्ट समिट हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की प्रगति की समीक्षा की एवं दिये गये कार्याे को समय पर जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।
श्री राजन विशाल ने बताया कि प्री समिट को बहुपयोगी बनाने के लिए अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग रविन्द्र कुमार शर्मा को इवेन्ट मैनेजमेन्ट कमेटी में अतिथियों की सूची एवं आमंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्री समिट में निवेश प्रस्तावों के एमओयू के लिए सम्पर्क, सहयोग व समन्वय की जिम्मेदारी महाप्रबंधक कृषि विपणन बोर्ड श्री संजय शर्मा को दी गई है। वहीं लॉजिस्टिक एवं प्रोटोकॉल कमेटी की जिम्मेदारी निदेशक राजस्थान बीज प्रमाणीकरण संस्था श्री के.सी. मीना व साहित्य सामग्री तैयार करवाने की जिम्मेदारी अतिरिक्त निदेशक कृषि (अनुसंधान) श्री के.सी. मीना को दी गई है। इसी तरह मीडिया एवं पब्लिसिटी की जिम्मेदारी मुख्य लेखाधिकारी कृषि विपणन विभाग श्रीमती कौशल्या सांकृत्य को जिम्मा दिया गया है। सभी प्रभारी अपने टीम सहयोगियों के साथ तय समय सीमा में तैयारियां सुनिश्चित करेंगे।
राईजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट 2024 का आयोजन 9-11 दिसम्बर को जयपुर में होगा। इसका आयोजन राजस्थान सरकार के तत्वाधान में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेन्ट प्रोमोशन (बीआईपी) और राजस्थान स्टेट इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेन्ट एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कॉरपोरेशन (रीको) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
बैठक में आयुक्त कृषि सुश्री चिन्मयी गोपाल, आयुक्त उद्यानिकी श्री सुरेश कुमार ओला, निदेशक कृषि विपणन विभाग श्री राजेश कुमार चौहान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in/