WhatsApp वीडियो शूट के लिए दिलचस्प फीचर लाया, नया कैमरा मोड,चैटिंग को बेहतर बना देगा

by editor
WhatsApp वीडियो शूट के लिए दिलचस्प फीचर लाया, नया कैमरा मोड,चैटिंग को बेहतर बना देगा

WhatsApp के इस फीचर का नाम Camera Video Note है। यूजर्स को चैट में कॉन्टेंट शेयर करने के लिए वॉट्सऐप का यह नवीनतम फीचर नया कैमरा मोड ऑफर कर रहा है। इस मोड से यूजर वीडियो नोट्स को वॉट्सऐप कैमरा इंटरफेस के अंदर ही रिकॉर्ड कर सकेंगे।

WhatsApp लगातार नए फीचर्स जारी करता है। कंपनी अपने नए फीचर्स से यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने में लगी है। बीते दिनों, कंपनी ने वीडियो मैसेज के क्विक रिप्लाइ फीचर को पेश किया था। अब कंपनी वीडियो से संबंधित एक नया फीचर प्रस्तुत करती है। WABetaInfo इस वॉट्सऐप फीचर की जानकारी देता है।

स्क्रीनशॉट में दिखी नए फीचर की झलक

अब तक, वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए यूजर्स को चैट बार में कैमरा आइकन को होल्ड करके टैप करना पड़ता था। इस परेशानी को नया फीचर पूरी तरह दूर करेगा। इस फीचर के बारे में WABetaInfo ने X पोस्ट किया है। इसमें नए फीचर का एक चित्र भी है। वर्तमान में, कंपनी इस विशेषता को वॉट्सऐप बीटा पर ऐंड्रॉयड 2.24.14.14 में पेश कर रही है। बीटा टेस्टिंग के बाद ग्लोबल यूजर्स के लिए इसका स्टेबल संस्करण जारी किया जाएगा।

साथ ही वीडियो मैसेज के क्विक रिप्लाइ फीचर की भी एंट्री

WABetaInfo के अनुसार, कंपनी ने ऐंड्रॉयड वॉट्सऐप बीटा 2.24.14.5 में वीडियो मेसेज के तुरंत उत्तर देने वाला फीचर जोड़ा है। अपडेट में, वीडियो मैसेज के बगल में एक छोटा आइकन दिया गया है। बीटा यूजर वीडियो मैसेज पर तुरंत टैप कर सकते हैं। कम्पनी यूजर्स को जेस्चर से भी वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प देती है।

पहले अपडेट में, कंपनी ने मैनुअल रिप्लाई वाला विकल्प मेसेज मेन्यु में दिखाया था, जो अब जल्द ही बदलने वाला है। कम्पनी अभी बीटा टेस्टिंग कर रही है। बीटा परीक्षणों के बाद ग्लोबल यूजर्स के लिए इसका स्टेबल संस्करण उपलब्ध होगा।

You may also like

Leave a Comment

खूबसूरत डिजाइन के साथ ट्राई पॉट स्टैंड, आप भी लाये अपने घर सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464