Varicose Vein Therapy: नसों के लिए घातक बनी प्रचंड गर्मी, नर्व्स से जुड़ी बीमारी बढ़ती जा रही है, वैरिकोज वेन्स का योग थेरेपी

by editor
Varicose Vein Therapy: नसों के लिए घातक बनी प्रचंड गर्मी, नर्व्स से जुड़ी बीमारी बढ़ती जा रही है, वैरिकोज वेन्स का योग थेरेपी

Varicose Vein Therapy: लंबे समय तक खड़े रहने से नसों पर दबाव आता है। इस स्थिति को वैरिकोज वेन्स की समस्या कहते है। गर्मी वैरिकोज की समस्या को बढ़ाती है। योग और कुछ आयुर्वेदिक उपचार इसे कम कर सकते हैं। जानिए वैरिकोज का मानना क्या है?

वैरिकोज वेन्स की समस्या  बहुत परेशान करने लगी है। लंबे समय तक खड़े रहना इसकी सबसे बड़ी वजह है। खड़े होकर घर का बहुत सा काम किया जाता है, खाना बनाने से लेकर बर्तन धोने तक। ऑफिस में काम करने के दौरान कई बार घंटों खड़े रहना पड़ता है। जो नसों पर दबाव डालता है। ज्यादा दबाव में वॉल्व कमजोर होते हैं। यह परिणाम ब्लड पैरो नसों में जमा होने लगता है। जिससे वह फूल जाती है और गांठ या गुच्छे की तरह बन जाती है। इन्हें स्पाइडर वेन्स भी कहते हैं।

Varicose Vein Therapy: वैरिकोज वेन्स होने पर नसों को इतना दर्द, जलन और ऐंठन होता है कि इसे सहना मुश्किल होता है। NERVS नीली हो जाती हैं। गर्मियों में वैरिकोज होने का खतरा और भी बढ़ जाता है।गर्मियों में शरीर से पसीना निकलने से नसों में ब्लड फ्लो कम हो जाता है और शरीर को पर्याप्त पानी नहीं मिलता है। जिससे वॉल्व हार्ट तक ब्लड  पंप नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप नसों के दर्द को कम कर सकते हैं योग और कुछ आयुर्वेदिक उपचार करके। स्वामी रामदेव से जानिए वैरिकोज वेन्स का क्या है इलाज?

वैरिकोज की वजह

  • बैठे रहना
  • अधिक समय खड़े रहना
  • योग नहीं करना
  • कमजोर नस
  • खराब वॉल्व

वैरिकोज वेन्स के लक्षण

  • पैरों में सूजन
  • मसल्स में दर्द
  • नीली नस गांठ
  • स्पाइडर वेन्स
  • स्किन एलर्जी

वैरिकोज़ रोग

  • दुनिया के 40% लोग परेशान हैं
  • देश की 20% महिलाओं को समस्याएं
  • हर पांच में से एक को वैरिकोज

वैरिकोज की समस्या, खतरे में महिलाएं

  • अतिसंवेदनशील तनाव
  • गलत विचार
  • हाई हील्स
  • खड़े रहकर काम
  • प्रेगनेंसी
  • पेल्विक क्षेत्र में फैट

वैरिकोज़ वेन्स के बारे में जानें

  • वेन्स का कार्य हृदय तक ब्लड पहुंचाना है
  • ब्लड फ्लो में वाल्व का महत्वपूर्ण रोल
  • वाल्व कमज़ोर ब्लड फ्लो स्लो
  • वाल्व के पास  खून जमना
  • ब्लड रोकने के कारण वेन्स फूलना
  • रस्सियों की तरह नसों का गुच्छा

ये घरेलू नुस्खे वैरिकोज़ में रामबाण हैं

Varicose Vein Therapy: नसों के लिए घातक बनी प्रचंड गर्मी, नर्व्स से जुड़ी बीमारी बढ़ती जा रही है, वैरिकोज वेन्स का योग थेरेपी

  • एप्पल विनेगर मसाला
  • जैतून का तेल मालिश करें
  • नसों को बर्फ से मसाज करें

वैरिकोज़ में प्रभावी

  • गिलोय
  • अश्वगंधा
  • गुग्गुल
  • गोखरू
  • पुनर्नवा

वैरिकोज़ वेन्स की चिकित्सा

  • कपिंग थेरेपी
  • लीच थेरेपी
  • मिट्टी का एक लेप
  • रश्मि थेरेपी

ये उपाय वैरिकोज़ में काम करते हैं

  • अदरक पेस्ट
  • पिपली पेस्ट
  • जायफल पेस्ट

वैरिकोज़ में लाभ

  •  लौकी
  • नींबू
  • संतरा
  • छाछ-लस्सी
  • मिक्स दालें

वैरिकोज़ के लिए प्रभावी लेप

  • मुल्तानी मिट्टी
  • एलोवेरा
  • हल्दी
  • कपुर
  • नीम
  • गुग्गुल

You may also like

Leave a Comment

खूबसूरत डिजाइन के साथ ट्राई पॉट स्टैंड, आप भी लाये अपने घर सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464