Weekly Review Meeting
Rajasthan News: साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर भू. अ. सुरेंद्र सिंह पुरोहित के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने एक एक कर विभागीय कार्यों, बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों, भूमि आवंटन आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
Rajasthan News: बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने तथा भूमि आवंटन संबधित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में पहले से तैयारी रखने के निर्देश दिए ताकि बजट आवंटित होते ही उस पर तुरंत कार्यवाही शुरू की जा सके। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला कलक्टर आलोक रंजन के दिये निर्देशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम के आवंटित लक्ष्यों के अनुसार पौधारोपण करने तथा उसकी सुरक्षा व देखभाल के उपाय करने एवं उसकी दैनिक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अभियान चलाकर वृक्षारोपण की जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइट्स पोर्टल पर डाटा अपडेट करने और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
एडीएम ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को मानसून के दौरान पेयजल शुद्धता का विशेष ध्यान रखने तथा पेयजल से संबंधित प्राप्त शिकायतों को तुरन्त निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को डी.एम.एफ.टी मद से स्वीकृत कार्यों को वेरीफाई कर संबंधित को भुगतान करवाने को कहा। उन्होंने सीएमएचओ को जिले में संचालित प्रत्येक चिकित्सालय और स्वास्थ्य केन्द्र पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को पालनहार योजना के तहत पात्र पालनहारों को अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करने तथा पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को चित्तौड़गढ़ शहर के समस्त वाडाँ में साफ सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा वर्षा काल के दौरान शहर में स्थित जलभराव वाले स्थान चिन्हीकरण करने एवं आपदा की स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक संसाधानों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से ई-फाइल के बारे में जानकारी लेते हुए ई-फाइलो एवं ई- डाक की पेंडेंसी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों को समय रहते निस्तारण करने के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एसीईओ राकेश पुरोहित ने जिले में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विभागवार आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने वृक्षारोपण के आंकड़ों को पोर्टल पर अपडेट करने, जीओ टैग करने, ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता सुनीत कुमार, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उप निदेशक समाज कल्याण विभाग अशीन शर्मा, डीपीएम राजीविका डॉ महेंद्र मेहता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in/