खैर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान है। प्रत्याशियों के समर्थन में दलों के बड़े नेताओं के कार्यक्रम तय हो गए हैं। इसी के तहत नौ नवंबर को CM Yogi Adityanath भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में जनसभा करेंगे।
भाजपा नेता और CM Yogi Adityanath आज खैर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वर्तमान में योगी का बयान, “बंटेंगे तो कटेंगे” चर्चा में है। राजा महेंद्र प्रताप सिंह का नाम भी जाट बाहुल्य क्षेत्र में गूंज सकता है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एएमयू का अल्पसंख्यक रूप भी उठ सकता है। इससे आगे कुछ दिनों तक सकारात्मक राजनीतिक उत्साह बढ़ेगा। क्योंकि 14 नवंबर को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की जनसभा है और कांग्रेस तथा बसपा के कद्दावर नेता भी यहां पहुंचेंगे।
20 नवंबर को विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। दलों के वरिष्ठ नेताओं ने प्रत्याशियों का समर्थन किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ नवंबर को भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में जनसभा करेंगे। 14 नवंबर को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चारू कैन (सपा प्रत्याशी) का समर्थन करने के लिए एक सभा करेंगे।
जनसभा स्थल के मुख्य द्वार पर अतिक्रमण, मंच के पीछे गंदगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा कोतवाली के सामने मैदान में होगी। जनसभा स्थल के मुख्य द्वार पर खोखे रखे हैं, जिससे लोगों का आवागमन प्रभावित होगा। देर शाम तक खोखे हटाए नहीं गए। मुख्यमंत्री जिस मंच से भाषण देगा, उसके पीछे कूड़े के ढेर लगे हैं। मैदान में देर रात तक टेंट लगाने और साफ करने का काम चलता रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह लाला ने बताया कि सुबह तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी।
योगी का हेलिकॉप्टर जनसभा स्थल से ग्यारह किमी दूर उतरेगा
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जनसभा स्थल से 11 किलोमीटर दूर आईटीएम कॉलेज में उतरेगा। हम वहां से सड़क पर मुख्यमंत्री जनसभा स्थल पहुंचेंगे। पार्टी कार्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम में सीएम का हेलीकॉप्टर जनसभा स्थल पर उतरना था, लेकिन स्थान न मिलने पर वहां से 11 किमी दूर हेलीकाॅप्टर उतरेगा।