Rajasthan News
Rajasthan Minister Jawahar Singh: प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुनी करने के लक्ष्य पर हो रहा है तेजी से कार्य
Minister Jawahar Singh : प्रतीकात्मक रूप से 9 स्कूटीयों की चाबी सौंपी, 89 स्कूटी तथा दिव्यांगों को 24 स्कूटी का होगा वितरण
- राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में आयोजित राज्य स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रविवार को खैरथल—तिजारा जिले में किया गया।
RAJASTHAN Assembly Speaker अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास पर खरी उतरेगी दरगाह सम्पर्क सड़क पुलिस चौकी
Assembly Speaker श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और उन्हें सुगम प्रशासन देना राज्य सरकार का दायित्व है। इस दायित्व के निर्वहन के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। किसी भी अपराधी और असामाजिक तत्व को आमजन की सुरक्षा व शांति में खलल डालने नहीं दिया जाएगा। दरगाह सम्पर्क सड़क पुलिस चौकी भी पुलिस के आप्त वाक्य ”अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास” पर खरी उतरेगी। यह चौकी क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाएगी।
Assembly Speaker श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर में दरगाह सम्पर्क सड़क पुलिस चौकी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री देवनानी ने कहा कि दरगाह सम्पर्क सड़क एवं इसके आसपास के इलाकों में आमजन की ओर से लगातार यह शिकायतें आती रही हैं कि असामाजिक तत्व आते जाते लोगों व क्षेत्र में रहने वालो को परेशान करते रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई में भी समय-समय पर इस इलाके में अपराधियों की शरण व गतिविधियां सामने आती रही है। इस कारण लम्बे समय से पुलिसिंग को बेहतर बनाने की दिशा में काम चल रहा था। पिछले विधानसभा सत्र से पहले मुख्यमंत्री से इस सड़क पर पुलिस का स्थाई इंतजाम करने के लिए आग्रह किया गया और उन्होंने यहां पर पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मंजूरी दे दी।
Assembly Speaker श्री देवनानी ने कहा कि दरगाह सम्पर्क सड़क पूर्व मुख्यमंत्री श्री भैरोसिंह शेखावत के कार्यकाल में बनाई गई थी। इस सड़क का उद्देश्य यह था कि दरगाह जियारत पर आने वाले वीआईपी लोगों व आगे के क्षेत्रों में लोगों को आवागमन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिले। साथ ही आमजन या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा के दौरान सरकारी संसाधनों को बिना बाधा के आगे के क्षेत्रों में पहुंचाया जा सके। यह सड़क अपने उद्देश्य में सफल भी रही। बाद के वर्षों में पहाड़ियों पर अवैध कब्जों और शरण लेकर यहां रहने वाले अपराधियों के कारण आमजन में डर बना। इस सड़क व आबादी को पूर्णतः सुरक्षित करने के लिए यह चौकी बनाई जा रही है। यहां चौकी बनने से क्षेत्र की पुलिसिंग और ज्यादा मजबूत होगी। चौकी आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय के अपने मूलमंत्र पर खरी उतरेगी।
Assembly Speaker श्री देवनानी ने कहा कि इस चौकी के बनने से आसपास के क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों व अपराधियों पर अंकुश लगेगा तथा कानून का इकबाल बुलंद होगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क का नव निर्माण व अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण पर उनके आग्रह पर ही किया गया था। इसके साथ ही यहां पर सामुदायिक भवन भी बनवाया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि चौकी का निर्माण तय समय सीमा में करवाया जाए। साथ ही यहां पर पूरी तरह से मुस्तैद व सख्त पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाए ताकि आमजन निर्भय होकर रह सके।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा, श्री रमेश सोनी सहित जन प्रतिनिधि, आमजन व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
RAJASTHAN Assembly Speaker अजमेर में रावण की बगीची में नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ
Assembly Speaker : वंचित व गरीब वर्ग का स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता
Assembly Speaker श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि गरीब व वंचित वर्ग के स्वास्थ्य की रक्षा व उन्हें स्वस्थ जीवन शैली उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न योजनाओं से आमजन को चिकित्सा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही उन्हें सफाई के लिए प्रेरित किया जाना भी आवश्यक है।
Assembly Speaker श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर में रावण की बगीची क्षेत्र में नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इस क्षेत्र में लम्बे समय से नालियों की अव्यवस्था के कारण गंदा पानी व गंदगी सड़क पर बिखरा रहता था। इसके कारण आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस नाली निर्माण से वाल्मीकि व लौहार समाज के लोगों को सड़क पर गंदे पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में Assembly Speaker श्री देवनानी ने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य और चिकित्सा के पर्याप्त अवसर व सुविधा उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति व अंतिम घर तक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए हम निरन्तर कार्यशील है। स्वच्छता एक राष्ट्रीय जागरूकता का विषय है। प्रत्येक व्यक्ति को स्वंय आगे बढ़कर जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।
RAJASTHAN Minister Dr. Premchand रोडवेज बसों में बिना टिकट यात्रा करने पर वसूली जाएगी किराए की 10 गुना राशि
Minister Dr. Premchand : राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम
Deputy Chief Minister डॉ. प्रेमचंद बैरवा का मुंबई दौरा- उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री को दी बधाई
CM Bhajanlal : प्रदेश की आर्थिक प्रगति, समृद्धि और रोजगार सृजन का मजबूत आधार बनेंगी नई नीतियां, निवेश अनुकूल नीतियां प्रदेश के विकास में नया अध्याय
RAJASTHAN Medical Education Secretary: राजस्थान में मेडिकल ट्यूरिज्म को मिलेंगे नए आयाम
Medical Education Secretary: मेडिकल वैल्यू ट्रेवल पॉलिसी के प्रारूप पर हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा, जल्द शुरू होंगे एमवीटी सेल और पोर्टल
Medical Education Secretary : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में प्रदेश में मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है। इसी दिशा में जल्द मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जाएगी। पॉलिसी को अंतिम रूप देने से पहले बुधवार को इससे संबंधित हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए Medical Education Secretary श्री अम्बरीष कुमार ने कहा कि राजस्थान को मेडिकल ट्यूरिज्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं। इस दिशा में जल्द ही मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जाएगी। सभी हितधारकों के साथ चर्चा कर इसे अंतिम रूप दिया रहा है। उन्होंने कहा कि नीति के अनुरूप मेडिक वैल्यू ट्रेवल से संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए शीघ्र ही एमवीटी सेल बनाई जाएगी। साथ ही, एमवीटी पोर्टल भी शुरू किया जाएगा।
Medical Education Secretary ने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है। विश्व स्तरीय संस्थानों का निर्माण यहां हो रहा है। होलिस्टिक एप्रोच के साथ ऐलोपैथी एवं आयुष चिकित्सा तथा वैलनेस गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश होने जा रहा है। ये सब ऐसे प्रयास हैं जिनसे राजस्थान मेडिकल ट्यूरिज्म की दिशा में नई ऊंचाइयां छुएगा। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में भी पोर्टेबिलिटी का प्रावधान होने से मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को बढ़ावा मिलेगा। गांव—गांव तक इस नीति का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
Medical Education Secretary ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर उन्नयन होने एवं अन्य स्थानों की तुलना में गुणवत्तापूर्ण उपचार कम दरों पर मिलने के कारण प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म की संभावनाएं तेजी से विकसित हुई हैं। नीतिगत निर्णयों के माध्यम से राज्य सरकार इन संभावनाओं को और अधिक विस्तार देना चाहती है। इसी सोच के साथ मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जा रही है। इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के भी बडे़ अवसर सृजित होंगे। फार्मा, होटल व्यवसाय सहित अन्य उद्यमों को भी इससे बढ़ावा मिलेगा। अर्थव्यवस्था की मजबूती में भी इस क्षेत्र का बड़ा योगदान होगा।
Medical Education Secretary ,चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान ने पॉलिसी से संबंधित विभिन्न पक्षों पर चर्चा करते हुए कहा कि निजी चिकित्सा संस्थान इस पॉलिसी के माध्यम से अपनी सेवाओं का विस्तार कर प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
चिकित्सा क्षेत्र से जुडे़ विशेषज्ञों ने प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए। Medical Education Secretary ने कहा कि निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिए नियमों को अधिक सुगम व निवेश अनुकूल बनाया जाए।
इस अवसर पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, जोधपुर एम्स के प्रेसीडेंट डॉ. एसएस अग्रवाल, जेए्नयू अस्पताल, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, राजस्थान हॉस्पिटल, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, आईआईएचएमआर, इटरनल हॉस्पिटल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न निजी चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
RAJASTHAN Minister Avinash: दिव्यांगजन कल्याण के उत्कृष्ट कार्य के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर सम्मानित
Minister Avinash Gehlot : राज्य स्तरीय समारोह में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने किया सम्मानित
- – जिला कलक्टर टीना डाबी की अभिनव पहल समन्वित प्रयास,सशक्त समाज अभियान
- -प्रदेश स्तर पर बाड़मेर जिले में हुए दिव्यांग कल्याण कार्याें की सराहना
RAJASTHAN CM Bhajanlal ने की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा
CM Shri Bhajanlal Sharma अंत्योदय के संकल्प के साथ वंचित वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही राज्य सरकार
- सेवा भाव से योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक पहुंचाना करें सुनिश्चित – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
- राज्य में 90 लाख लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन से लाभान्वित – अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण के लिए 1500 करोड़