District Collector : सहमति और समझाइश से जिला प्रशासन ने शुक्रवार को खुलवाए 41 रास्ते
- अभियान के तहत 4 सप्ताह में 173 रास्ते खोल कर आमजन को दिलाई राहत
शेखावत ने आईसीडीएस के अधिकारियों से कहा कि जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता की जांच करें। गुणवत्तापूर्ण पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों के लिए चिकित्सा सुविधाओं का बेहतरीन प्रबंधन किया जाए। अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, जांच सुविधा, चिकित्सकीय परामर्श आदि का प्रबंधन कर आमजन को चिकित्सा सेवाओं का समुचित लाभ दिया जाए।
शेखावत ने अधिकारियों से आवश्यक सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग के अधिकारी जिले में आवश्यक सेवाओं के समुचित उपलब्धता के लिए नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें तथा किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित एक्शन लेते हुए व्यवस्था दुरुस्त करें।
उन्होंने उन्होंने पीएचईडी व डिस्कॉम के अधिकारियों से कहा कि बिजली व पेयजल के कनेक्शन में किसी प्रकार की पेंडेंसी न रखें। टीम को प्रबंधित करते हुए आमजन को बिजली व पानी सहित सेवाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित करें।
उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की चर्चा कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। किसी प्रकार की अनावश्यक पेंडेंसी न रहे। सीएमओ से प्राप्त प्रकरणों व सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें।
इस दौरान पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, कृषि विस्तार संयुक्त निदेशक डॉ जगदेव सिंह, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, डीबीएच अस्पताल अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सानिवि एसई चौतन्य पंवार, एपीआरओ मनीष कुमार, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, आयुक्त अभिलाषा सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, रेंजर दीपचंद यादव, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in
District Collector: बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, सम्पर्क पोर्टल, बजट घोषण सहित विकास कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणा की क्रियान्विति के संबंध में कार्य प्रारम्भ करने व भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्रता से पूरी करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारी को दिए। गणेश मेला-2024 की तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निवर्हन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह को विलेज गेस्ट हाउस/पेइंग गेस्ट के लिए जारी अनुमति के संबंध कलेक्ट्रेट कार्यालय को जानकारी उपलब्ध करवाने एवं नियम विरूद्ध संचालित गेस्ट हाउसों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को बरसात के कारण जिले में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के प्रस्ताव तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए ताकि क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत व पेचवर्क का कार्य किया जा सकें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, रिडकॉर, नगर परिषद एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत व पेचवर्क कार्यो की पालना रिपोर्ट प्रतिदिन अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय भिजवाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह को दिए है।
वहीं उन्होंने विद्युत के क्षतिग्रस्त व झुके पोलो दुरस्त करवाने, ढीले तारो को कसवाने व हाईटेंशन लाईन में लगे इंसूलेटर ठीक करवाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल को प्रदान किए। उन्होंने त्रिनेत्र गणेश मेला-2024 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के समस्त खराब हैण्डपम्पों को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से सही करवाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को प्रदान किए। बरसात के कारण आ रहे गंदे व प्रदूषित पानी का उपचार करवाकर आमजन को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को नाले-नालियो व शहर के प्रमुख मार्गो की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, सड़कों पर अनावश्यक घूमने वाले गौवंश को पकड़वाकर गौशालाओं में भिजवाने, सड़कों पर हरा चारा बैचने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने त्रिनेत्र गणेश मेले के दौरान शहर के प्रमुख मार्गो व चौराहों की सजावट करवाने, भण्डारा लगाने वालों के लिए उपयुक्त स्थानों का चिन्हिकरण कर सुविधानुसार स्थान प्रदान करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने वर्षा जनित फंगस, डायरिया, मलेरिया, डेंगू जैसी गम्भीर बीमारियों से आमजन के बचाव हेतु अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी को नियमित रूप से फोगिंग करवाने के निर्देश प्रदान किए है। वहीं पीएमओ को जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा व बेहतर उपचार के लिए जनरेटर लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को सभी पशु चिकित्सालय में पशुओं के उपचार हेतु आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ मौसमी बीमारियों से पशुओं की सुरक्षा के लिए टीकाकरण में गति लाने के निर्देश प्रदान किए है।
उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना से मानसून के दौरान जिले में अब तक किए गए पौधारोपण की जानकारी प्राप्त करते हुए लगाए गए पौधों की उचित देख-रेख सार संभाल सुनिश्चित करवाने निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक गौरीशंकर को विशेष योग्यजनों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने जिले के मोरेल व मानसरोवर बांध सहित सभी प्रमुख बांधों, रपटो व एनिकटों पर चैतावनी बोर्ड लगवाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारी को प्रदान किए। साथ ही उन्होंने जिले के सभी बांधों में जलभराव की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने चैतावनी के बावजूद भी अपनी जान को जोखिम में डालकर बांधों, नहरों व एनिकटों में नहानों वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा:- जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर 60 दिन से अधिक के कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा की जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, संयुक्त निदेशक कृषि रामराज मीना, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश गुप्ता, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in
जिला कलक्टर ने ली अब तक की तैयारियों की जानकारी
स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 का कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों को लेकर विभागवार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी विभागों से आपसी समन्वय रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने लक्ष्मण मैदान पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की गई तैयारियों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यायाम प्रदर्शन, सम्मान एवं अभिनंदन, बैठक व्यवस्था, एस्कोर्ट ड्यूटी, आमंत्रण, स्काउट प्रदर्शन, माईक लाईट व पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बेरिकेडिंग, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, यातायात व्यवस्था आदि को लेकर विभागवार तय की गई जिम्मेदारियों की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सिंह ने पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के चयन तथा उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने 14 अगस्त को रेडक्रॉस द्वारा आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भी अधिक से अधिक संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया, डूंगरपुर उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in