Subhash Sudha
- गुरुग्राम नगर निगम ने सफ़ाई कर्मचारियों को किया था बर्खास्त
- नगर पालिका कर्मचारी संघ की कई माँगो पर बनी सहमति
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री श्री Subhash Sudha ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम में बर्खास्त किए गए सफ़ाई कर्मचारियों को जल्द बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं सफ़ाई कर्मचारियों को भगवान का रूप मानता हूँ।
श्री सुभाष सुधा आज चंडीगढ़ में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक श्री यशपाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सफ़ाई कर्मचारियों की शहर के क्षेत्रफल व आबादी के हिसाब से भर्ती की जाएगी साथ ही पढ़े लिखे सफ़ाई कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर ग्रुप सी के पदों पर पदोन्नति के लिए अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि 311 मोबाइल स्वच्छता ऐप में कोई दिक़्क़त न हो, इसे जल्द ही ठीक किया जाएगा।
शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री ने कहा कि सफ़ाई दारोग़ाओं को पेट्रोल भत्ता तथा मोबाइल का ख़र्चा भी दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायतों से पालिका में शामिल होने पर पंचायतों में लगे सफ़ाई कर्मचारियों और ट्यूबवेल ऑपरेटरों को संबंधित पालिका द्वारा उन्ही टर्म एण्ड कंडिशन पर रखा जाएगा। सफ़ाई कर्मचारियों से संबंधित कोई भी ठेका दिया जाएगा तो उसमें वेतन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त सफ़ाई कर्मचारियों की जल्द ही नियमित भर्ती भी की जाएगी।
source: https://prharyana.gov.in