RAJASTHAN Minister Bhupendra Yadav : अलवर के माचाड़ी नयागांव विद्यालय में प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को किया सम्मानित

RAJASTHAN Minister Bhupendra Yadav: Talented students honored in Machadi Nayagaon School of Alwar

RAJASTHAN Minister Bhupendra Yadav: Talented students honored in Machadi Nayagaon School of Alwar

Minister Bhupendra Yadav : ईआरसीपी योजना से राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिलेगा पानी

 केंद्रीय पर्यावरण,वन एवं जलवायु प​रिवर्तन मंत्री व अलवर सांसद, Minister Bhupendra Yadav ने सोमवार को अलवर जिले के राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में  राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नयागांव माचाड़ी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रा-छात्राओं को सम्मानित किया।
Minister Bhupendra Yadav ने सम्मानित हुए छात्रा-छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के बच्चे बड़े प्रतिभावान है और ये जीवन में तरक्की कर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पाड़ा, माचाड़ी और नयागांव तीनों ग्राम पंचायत के बीच में सांसद कोष से ई—लाइब्रेरी और खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा, उसके लिए तीनों ग्राम पंचायत भूमि उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद जब पहली बार बझेड़ा गांव में आए तो वहां के लोगों ने कहा कि काफी वर्षों से यहां केंद्रीय विद्यालय बनवाने की मांग चल रही है। इस मांग को  पूरा करने के लिए राजगढ़ में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय बनवाया जाएगा।
Minister Bhupendra Yadav ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना में जिन ठेकेदारों ने अधूरे काम छोड़ दिए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो गांव डार्क जोन में हैं, उनमें भी पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना कामें जो पानी आना था डीपीआर में राजगढ़ क्षेत्रा को भी शामिल कर दिया गया है, जिससे कि ईआरसीपी योजना का पानी राजगढ़ को भी मिलेगा ।
कार्यक्रम में  श्री अशोक गुप्ता, श्री बन्नाराम मीणा, अंजली यादव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।
इसके पश्चात Minister Bhupendra Yadav  ने गणेश पोल स्थित रिद्धि-सिद्धि मंदिर में पूजा अर्चना की तथा राजगढ़ कस्बे के माचाडी चौक, चौपड़ बाजार में खुली जीप से अभिवादन करते हुए मालाखेड़ा दरवाजा पहुंचे। जहां उन्होंने कस्बे के मालाखेड़ा गेट का अनावरण  किया। उन्होंने कहा कि मालाखेड़ा दरवाजा  राजगढ़ की ऐतिहासिक शान रहा है।  उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में राजगढ़ के विकास में कार्य करूंगा और कदम से कदम मिलाकर चलूंगा।
इस मौके पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री  श्री संजय शर्मा,  श्री अशोक गुप्ता, श्री बन्ना राम मीणा सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं बडी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Related posts

RAJASTHAN NEWS : शिक्षा शासन सचिव ने बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए

RAJASTHAN NEWS : शिक्षा शासन सचिव ने बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए

RAJASTHAN NEWS: आयोग ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाओं की संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का परिणाम किया जारी

RAJASTHAN NEWS: आयोग ने राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवाओं की संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का परिणाम किया जारी

CM Bhajan Lal ने राज्य बजट 2025-26 पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया।

CM Bhajan Lal ने राज्य बजट 2025-26 पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया।