RAJASTHAN Medical Education Secretary: राजस्थान में मेडिकल ट्यूरिज्म को मिलेंगे नए आयाम

by editor
RAJASTHAN Medical Education Secretary: राजस्थान में मेडिकल ट्यूरिज्म को मिलेंगे नए आयाम

Medical Education Secretary:  मेडिकल वैल्यू ट्रेवल पॉलिसी के प्रारूप पर हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा, जल्द शुरू होंगे एमवीटी सेल और पोर्टल

Medical Education Secretary :  मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में प्रदेश में मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है। इसी दिशा में जल्द मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जाएगी। पॉलिसी को अंतिम रूप देने से पहले बुधवार को इससे संबंधित हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में बुधवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए Medical Education Secretary  श्री अम्बरीष कुमार ने कहा कि राजस्थान को मेडिकल ट्यूरिज्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए लगातार नीतिगत फैसले लिए जा रहे हैं। इस दिशा में जल्द ही मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जाएगी। सभी हितधारकों के साथ  चर्चा कर इसे अंतिम रूप दिया रहा है। उन्होंने कहा कि नीति के अनुरूप मेडिक वैल्यू ट्रेवल से संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए शीघ्र ही एमवीटी सेल बनाई जाएगी। साथ ही, एमवीटी पोर्टल भी शुरू किया जाएगा।

Medical Education Secretary  ने कहा कि राजस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का तेजी से विकास किया जा रहा है। विश्व स्तरीय संस्थानों का निर्माण यहां हो रहा है। होलिस्टिक एप्रोच के साथ ऐलोपैथी एवं आयुष चिकित्सा तथा वैलनेस गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। राइजिंग राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश होने जा रहा है। ये सब ऐसे प्रयास हैं जिनसे राजस्थान मेडिकल ट्यूरिज्म की दिशा में नई ऊंचाइयां छुएगा। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में भी पोर्टेबिलिटी का प्रावधान होने से मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को बढ़ावा मिलेगा। गांव—गांव तक इस नीति का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।

Medical Education Secretary ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर उन्नयन होने एवं अन्य स्थानों की तुलना में गुणवत्तापूर्ण उपचार कम दरों पर मिलने के कारण प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म की संभावनाएं तेजी से विकसित हुई हैं। नीतिगत निर्णयों के माध्यम से राज्य सरकार इन संभावनाओं को और अधिक विस्तार देना चाहती है। इसी सोच के साथ मेडिकल वैल्यू ट्रैवल पॉलिसी लाई जा रही है। इससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार के भी बडे़ अवसर सृजित होंगे। फार्मा, होटल व्यवसाय सहित अन्य उद्यमों को भी इससे बढ़ावा मिलेगा। अर्थव्यवस्था की मजबूती में भी इस क्षेत्र का बड़ा योगदान होगा।

Medical Education Secretary ,चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान ने पॉलिसी से संबंधित विभिन्न पक्षों पर चर्चा करते हुए कहा कि निजी चिकित्सा संस्थान इस पॉलिसी के माध्यम से अपनी सेवाओं का विस्तार कर प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

चिकित्सा क्षेत्र से जुडे़ विशेषज्ञों ने प्रदेश में मेडिकल ट्यूरिज्म बढ़ाने के लिए विभिन्न सुझाव दिए। Medical Education Secretary ने कहा कि निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिए नियमों को अधिक सुगम व निवेश अनुकूल बनाया जाए।

इस अवसर पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, जोधपुर एम्स के प्रेसीडेंट डॉ. एसएस अग्रवाल, जेए्नयू अस्पताल, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज, राजस्थान हॉस्पिटल, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, आईआईएचएमआर, इटरनल हॉस्पिटल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न निजी चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

खूबसूरत डिजाइन के साथ ट्राई पॉट स्टैंड, आप भी लाये अपने घर सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464