Home राज्यराजस्थान RAJASTHAN District Collectorate: जन भागीदारी से 2025 तक हो टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल

RAJASTHAN District Collectorate: जन भागीदारी से 2025 तक हो टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल

by editor
RAJASTHAN District Collectorate: The goal of TB-free India should be achieved by 2025 with public participation.

RAJASTHAN District Collectorate  की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति एवं टीबी फोरम एवं टीबी कामोर्बिडीटी की बैठक

RAJASTHAN District Collectorate में गुरूवार को जिला स्वास्थ्य समिति एवं टीबी फोरम एवं टीबी कामोर्बिडीटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों को टीबी रोगियों को बेहतर इलाज और जन भागीदारी से मदद मुहैया करवाये जाने के निर्देश दिए गए।

टीबी रोगियों को बेहतर इलाज के लिए अतिरिक्त मदद दी जाए साथ ही समुदाय को टीबी रोगियों और उनके परिवारों को पोषण, निदान और अन्य सहायता देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों, सहकारी संगठनों, महिला आरोग्य समितियों एवं स्वयं सहायता समूहों आदि के माध्यम से टीबी से पीड़ित व्यक्तियों को जागरुक करने तथा सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये साथ ही निक्षय पोषण योजना एवं निक्षय समबल योजना के तहत निक्षय मित्रों की संख्या बढाने एवं निक्षय डिजिटल पोर्टल पर शत प्रतिशित लक्ष्य हासिल करने के लिए धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया।

जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित टीबी चैम्पियन से भी चर्चा की तथा उनके कार्यों की सराहना की, इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों तथा गर्भवती महिलाओं को ‘मां योजना‘ (मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना) का अधिकाधिक संख्या में लाभ मिले और एनिमिया मुक्त राजस्थान बनाने के लिए बालिकाओं एवं महिलाओं को आयरन टेबलेट उपलब्ध करवाने तथा मौसम परिवर्तन को देखते हुए अतिरिक्त फोगिंग करवाने तथा सभी पीएचसी, सीएचसी पर दवाईओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्रीमती सुमन पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डॉ. विजय सिंह फौजदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (द्वितीय) डॉ. हंसराज भदौलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दूदू डॉ. बनवारी चौधरी, जिला औषधि निरीक्षक सभी सीएचसी व पीएचसी अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment