NEET Paper Leak को लेकर सड़कों से संसद तक विरोध का स्वर सुनाई देता है। सरकार पर भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है।
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक को लेकर सड़कों से संसद तक विरोध का स्वर सुनाई देता है। सरकार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी घेर लिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में अनिश्चितता से लोग बेचैन, चिंतित और क्रोधित होते हैं। इस मामले का जल्द ही उचित समाधान निकालना आवश्यक है।
बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि देश में समय-समय पर होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की शुद्धता के साथ-साथ वर्तमान में ख़ासकर मेडिकल नीट-यूजी और पीजी परीक्षाओं को लेकर जो अनिश्चितता बनी हुई है, उससे लोग बेचैन, चिंतित और आक्रोशित हैं, जिसका शीघ्र स्थायी समाधान मिलना चाहिए।’
1. देश में समय-समय पर होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की पवित्रता के साथ ही वर्तमान में ख़ासकर मेडिकल की नीट-यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को लेकर जो अनिश्चितता बनी हुई है उससे लोगों में बेचैनी, चिन्ता व आक्रोश की लहर स्वाभाविक, जिसका शीघ्र सही स्थाई समाधान निकालना बहुत ही ज़रूरी।
— Mayawati (@Mayawati) July 1, 2024
उन्होंने आगे लिखा, ‘वैसे पूरे भारत ही नहीं बल्कि यूपी समेत राज्यों में होने वाली परीक्षाओं में पेपर लीक व सरकारी भर्तियों में भ्रष्टाचार का मामला भी बहुत गंभीर, दुःखद व चिन्तनीय है। राजनीति और सरकारी लापरवाही इन समस्याओं की रोकथाम के लिए सख्त कदमों की जरूरत है।’