Home स्वास्थ्य Homemade Face Pack: महंगे फेशियल से ज्‍यादा ग्‍लो देंगे ये 3 घरेलू फेस पैक, जानें बनाने का आसान तरीका

Homemade Face Pack: महंगे फेशियल से ज्‍यादा ग्‍लो देंगे ये 3 घरेलू फेस पैक, जानें बनाने का आसान तरीका

by editor
Homemade Face Pack: महंगे फेशियल से ज्‍यादा ग्‍लो देंगे ये 3 घरेलू फेस पैक, जानें बनाने का आसान तरीका

Homemade Face Pack: गर्मियों में धूप और पसीना स्किन को खराब करने लगते हैं। जिससे स्किन की चमक भी छिन जाती है। ऐसे में चेहरे का नूर बनाए रखने के लिए इन 3 तरह के फेस पैक को लगाएं।

गर्मी में स्किन बहुत खराब होने लगती है। धूप और पसीना इसका कारण हैं। तेज धूप और पसीना चेहरे की चमक को कम करते हैं। इस चमक को बरकरार रखने के लिए स्किन केयर के साथ घर का बना फेस पैक मिलाएं। हम तीन अलग-अलग तरह से बनने वाले चेहरे के पैक बता रहे हैं जिन्हें लगाने से आपके चेहरे का रंग दोगुना होगा। आप बनाने का तरीका जानते हैं।

केसर एलोवेरा फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए
– केसर

– एलोवेरा जेल

कैसे बनाएं फेस पैक

इसे बनाने के लिए एलोवेरा जेल की पत्ती को लें और अच्छी तरह से धो लें। फिर उसकी साइड्स को काटें और बीच से इसे खोलकर जेल निकाल लें। फ्रेश एलोवेरा ना मिले तो आप बाजार से लाए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब 2-3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल में 5-6 केसर के धागे मिलाकर कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें। फिर इसे ठंडे फेस पैक को साफ चेहरे पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक रखें और मसाज करते हुए धो लें।

आलू फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए
-1 छोटा आलू

-1 बड़ा चम्मच शहद

– 1 बड़ा चम्मच दही या दूध

कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए आलू को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। फिर आलू के टुकड़ों को ब्लेंडर में डालकर चिकना पेस्ट बनने तक ब्लेंड करें। आलू के पेस्ट को एक कटोरे में निकाल लें और शहद, दही या दूध मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें और फिर अपने चेहरे क्लींजर से धोएं और थपथपाकर सुखाएं। अब आंखों से बचते हुए आलू मास्क को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर पानी से धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं।

मसूर दाल फेस पैक

इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए
– मसूर दाल

– दूध

– चावल का आटा

– मुल्तानी मिट्टी

कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए दाल को दूध में डालकर कुछ देर के लिए भिगने दें। फिर इसे अच्छे से ब्लेंड करें। अब इसमें चावल का आटा और मुल्तानी मिट्टी मिला दें। अच्छा गाढ़ा पेस्ट बन जाने के बाद इसे साफ चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ कर लें। अंत में मॉइश्चराइजर लगाएं।

You may also like

Leave a Comment