Table of Contents
Energy Minister Hiralal Nagar ने सोमवार को कोटा के कनवास में 6 घंटे जनसुनवाई की जिसमें 364 परिवाद आए। ऊर्जा मंत्री ने सभी परिवादों पर अधिकारियों से सवाल—जवाब कर कुछ समस्याओं का तत्काल निराकरण किया तथा अन्य के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
पुराने भवन में चले प्राथमिक विद्यालय
धूलेट के ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि धूलेट में उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन गांव से बाहर है। पुराने भवन में स्कूल बंद कर दिया गया है। ऐसे में छोटे बच्चों को सडक पार कर विद्यालय जाना पड़ता है। इस पर ऊर्जा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी से फोन पर बात कर प्राथमिक विद्यालय पुराने भवन में ही चलाने के निर्देश दिए। वहीं रोड पर पुलिया के नीचे पाइप डालकर बॉक्स कल्वर्ट डालकर रास्ता बनाने के निर्देश दिए।
बीमा कंपनी को लगाई फटकार, क्रॉप कटिंग जल्दी करने के दिए निर्देश
ऊर्जा मंत्री ने जनसुनवाई में फसल बीमा को लेकर खराबे की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को क्रॉप कटिंग और सर्वे का काम जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान जमीन की हकाई करें, उससे पहले तुरंत क्रॉप कटिंग का काम समाप्त होना चाहिए। कंपनी की शिकायत आने पर श्री नागर ने कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई और फोन कर संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी। जनसुनवाई में जिला प्रमुख श्री मुकेश मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान श्री जयवीर सिंह भी उपस्थित रहे।