Home स्वास्थ्य Dark Circle: आंखों के नीचे हो रहे डार्क सर्कल का कारण हो सकती हैं सेहत से जुड़ी ये वजहें जाने इसके बारे में

Dark Circle: आंखों के नीचे हो रहे डार्क सर्कल का कारण हो सकती हैं सेहत से जुड़ी ये वजहें जाने इसके बारे में

by editor
Dark Circle: आंखों के नीचे हो रहे डार्क सर्कल का कारण हो सकती हैं सेहत से जुड़ी ये वजहें जाने इसके बारे में

Dark Circle: आंखों के नीचे काले घेरे अक्सर सौंदर्य समस्याओं से जुड़े होते हैं। लेकिन डार्क सर्कल सेहत समस्याओं का कारण भी हो सकता है। जानें क्यों डार्क सर्कल होते हैं

आंखों के नीचे की त्वचा बहुत नरम होती है। यह रंग डार्क सर्कल कहलाता है जब यह बाकी चेहरे के रंग से अधिक गाढ़ा दिखता है। अक्सर डार्क सर्कल का निदान सौंदर्य उपचार के तौर पर किया जाता है। लेकिन इन डार्क सर्कल होने की वजह अक्सर स्वास्थ्य समस्याएं भी होती हैं। तो चलिए जानें किन कारणों से आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हो सकते हैं।

आमतौर पर डार्क सर्कल के लिए जिम्मेदार होते हैं ये कारण

नींद पूरी ना होना या नींद की कमी
थकान
लगातार घंटो स्क्रीन देखकर काम करने की वजह से काले घेर
स्किन प्रॉब्लम

लेकिन इन सामान्य वजहों के अलावा डार्क सर्कल के लिए ये कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं। 

एलर्जी की वजह से

कई बार शरीर में किसी तरह का एलर्जिक रिएक्शन होने पर बॉडी हिस्टामाइन रिलीज करती है। जिसकी वजह से आंखों के आसपास सूजन हो जाती है। साथ ही स्किन पर पिग्मेंटेशन भी दिखने लगती है।

डिहाइड्रेशन

जब आप ठीक से पानी नहीं पीते और शरीर डिहाइड्रेटेड होता है तो आंखे डल दिखने लगती है और साथ ही स्किन पर भी कालापन चढ़ने लगता है।

एनीमिया

आंखों के नीचे काले घेरे दिखने का एक कारण एनीमिया भी होता है। जिसमे रेड ब्लड सेल्स नॉर्मल से कम हो जाती हैं। जिसकी वजह से थकान, कमजोरी, सिर में दर्द, सांस लेने में कमी जैसी समस्या होने लगती है। जिसकी वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बनने लगते हैं।

किडनी फेलर के संकेत

आंखों के नीचे दिखने वाले काले घेर और साथ में चेहरे पर फीकापन किडनी फेलियर का भी कारण होता है। कमजोर किडनी की वजह से आंखों के नीचे की स्किन डार्क, ड्राई और बिना चमक के दिखती है।

लिवर डिसीज

जिन लोगों को लंबे समय से लिवर की बीमारी होती है। उनमे आंखों के नीचे डार्क सर्कल दिखते हैं। लगभग 20 प्रतिशत लोगों में लिवर डिसीज की वजह से किन पर काले धब्बे दिखते हैं। ये लिवर खराब होने का संकेत होते हैं।

You may also like

Leave a Comment