CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath: निर्माणाधीन संग्रहालय की गैलरियों में वैदिक काल, उपनिषद काल, रामायण काल, पुराण काल, नाथ परम्परा, बुद्व काल, स्वतंत्रता संग्राम तथा पूर्वांचल के गौरव आदि विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गोरखपुर में गौरव संग्रहालय के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन संग्रहालय की गैलरियों में वैदिक काल, उपनिषद काल, रामायण काल, पुराण काल, नाथ परम्परा, बुद्व काल, स्वतंत्रता संग्राम तथा पूर्वांचल के गौरव आदि विषयों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाये।
उल्लेखनीय है कि देशी, विदेशी पर्यटकों के ज्ञानार्थ, मनोरंजनार्थ एवं गोरखपुर केराष्ट्रवादी प्रयासों को बढ़ावा दिये जाने के दृष्टिगत पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 21 करोड़ रुपये की लागत से 1.60 एकड़ भूमि पर गौरव संग्रहालय यू0पी0पी0सी0एल0 यूनिट-29, गोरखपुर के माध्यम से निर्मित कराया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत संग्रहालय का निर्माण द्वितीय तल तक कराया जाना है। इसमें टिकट काउण्टर, इलेक्ट्रिक कक्ष, 250 लोगों की क्षमतायुक्त ऑडिटोरियम, सोविनियर शॉप, सर्वर रूम, वर्क शॉप, ए0वी0 रूम, ओपेन गैलरी, कैफेटेरिया, सुलभ प्रसाधन, लिफ्ट, मीटिंग रूम, स्टाफ रूम, ऑफिस आदि के साथ-साथ परिसर में वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी
उपस्थित थे।
source: https://information.up.gov.in/h