राजस्थान
राजस्थान
हरियाणा के खेल मंत्री Sanjay Singh ने विनेश फोगाट को चुनाव को लेकर दिया ये महत्वपूर्ण प्रस्ताव
Sanjay Singh
हरियाणा के खेल मंत्री संजय सिंह ने पेरिस ओलिंपिक में डिस्क्वालीफाई की गई पहलवान विनेश फोगाट को राजनीति में आने का ऑफर दिया है। संजय सिंह ने कहा, “विनेश फोगाट अगर राजनीति में आना चाहती हैं तो उनका स्वागत है। वह अपनी इच्छा बताएं कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं या राज्यसभा जाना चाहती हैं। BJP इस पर 100 प्रतिशत फैसला लेगी।संजय सिंह ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि खिलाड़ियों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि उनके पास विधायकों की संख्या बल नहीं है।
साल 2014 से पहले उनके पास संख्या बल भी था। वह बताएं कि तब उन्होंने राज्यसभा में कितने खिलाड़ियों को भेजा था। योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट को भाजपा ने विधानसभा चुनाव लड़ाया था। उस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खिलाड़ियों को नहीं याद किया। वे खिलाड़ियों को चुनकर उनके खिलाफ काम करते थे। 6 अगस्त को 50 किग्रा वेट कैटेगरी में विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मैच जीता था। उन्हें सेमीफाइनल तक तीन मैच खेलने के बाद प्रोटीन और एनर्जी से भरपूर भोजन दिया गया, जिससे उनका वजन 52.700 किग्रा तक बढ़ा। विनेश का वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक था। उन्हें इसके बाद डिसक्वालीफाई कर दिया गया।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान अंतर्गत शुक्रवार को चूरू पंचायत समिति परिसर में पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, बीडीओ महेंद्र भार्गव विक्रम सिंह कोटवाद, सरपंच फॉरम अध्यक्ष बलबीर ढाका जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने पौधरोपण किया।
इस मौके पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। राज्य सरकार के अभियान की सार्थकता भी इसी में है।
प्रधान दीपचंद राहड़ ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण को जरूरी बताया। विकास अधिकारी महेंद्र भार्गव, विक्रम कोटवाद ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर ताराचंद भामू, किशन सिंह इंद्रपुरा, सुरेन्द्र प्रजापत कड़वासर, नारायणराम सिहाग खंडवा, सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल धायल, गिरधारी लाल दैया, सहायक अभियंता अशोक ढाका, भंवरसिंह महला, सुमित कुमार, कनकराज, गुगनराम, आनंद सिंह, मनोज मीणा, संजय कुमार, श्योराम सिंह बालरासर आदि मौजूद थे।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश—
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत अधिकाधिक वृक्ष लगाने का आह्वान—
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बेमिसाल प्रगति कर रही भारत की अर्थव्यवस्था
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा चूरू जिला प्रभारी मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है तथा हम विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। आने वाले चार-पांच सालों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक विस्तृत रोडमैप है। वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चितताओं की गिरफ्त में होने के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि एक शानदार अपवाद बनी हुई है और आने वाले वर्षों में भी ऎसा ही रहेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी बेहतरी के कारण दुनिया में मिसाल बनी हुई है। भारत की मुद्रास्फीति कम, स्थिर बनी हुई है। बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों सभी के लिए बेहतरीन प्रावधान किए गए हैं।
प्रभारी मंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार के बजट एवं विकास कार्यक्रमों पर पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी तथा पत्रकारों के स्थानीय मसलों से जुड़े सवालों के जवाब दिए तथा साथ ही समस्याओं के समुचित समाधान के लिए जिला कलक्टर एवं अधिकारियों को निर्देश दिए। पत्रकारों द्वारा पुलिस लाइन का गेट बंद होने के कारण एसडीएम-तहसीलदार कार्यालय जाने में आमजन को होेने वाली परेशानी का मसला उठाया गया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिला कलक्टर से कहा कि पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर पुलिस लाइन का गेट खुलवाएं ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। विधायक श्री हरलाल सहारण ने भी पुलिस लाइन का दरवाजा खुलवाए जाने की जरूरत जाहिर की। उन्होंने कहा कि यमुना जल समझौते का पूरा लाभ चूरू जिले को मिलेगा और इस पर विस्तृत काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में पट्टों का अभियान बंद नहीं किया गया है, बेहतर पॉलिसी और पारदर्शिता के साथ नागरिकों के पट्टे बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पीएम सूर्यघर योजना आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं का बिजली का बिल जीरो कर देगी।
इस दौरान विधायक श्री हरलाल सहारण ने राज्य सरकार के बजट में चूरू को मिले विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा की और बताया कि राज्य सरकार अंतिम छोर तक के व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
इस दौरान पद्मभूषण खेल रत्न अवार्डी श्री देवेंद्र झाझड़िया, जिला कलक्टर श्रीमती पुष्पा सत्यानी, जिला प्रमुख श्रीमती वंदना आर्य आदि मौजूद थे।
झींगा प्रोत्साहन के लिए विशेष कदम
प्रभारी मंत्री ने कहा कि झींगा उत्पादन और निर्यात से किसानों को समृद्ध करने की दिशा में झींगा ब्रूड -स्टॉक्स के लिए न्यूक्लियस ब्रीडिंग केंद्रों का नेटवर्क स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। झींगा खेती, प्रसंस्करण और निर्यात के लिए नाबार्ड के माध्यम से वित्त पोषण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुझे यह जानकर खुशी है कि चूरू जिले में बड़ी संख्या में किसान झींगा उत्पादन से जुड़े हैं। भारत के समुद्री खाद्य निर्यात को बढ़ावा देने के लिए झींगा और मछली फीड आदि पर बीसीडी को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया।
कैंसर रोगियों को दी राहत
कैंसर रोगियों को राहत देते हुए, बजट ने कैंसर के इलाज की तीन और दवाओं (ट्रैस्टुजुमाब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमाब) को सीमा शुल्क से पूरी तरह मुक्त कर दिया है। इसी प्रकार, एक्स-रे मशीन ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) में कमी की गई है।
चूरू की घोषणाओं पर समुचित मॉनीटरिंग
प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार के बजट में चूरू जिले के लिए की गई घोषणाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी घोषणाओं पर समुचित काम चल रहा है तथा सभी विकास कार्य शीघ्र ही धरातल पर साकार होते नजर आएंगे। इन सभी बजट घोषणाओं के समयबद्ध एवं शीघ्र क्रियान्वयन के लिए लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। संबंधित विभागों द्वारा इसके लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिले के लोगों को इनका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in
Chief Secretary Shri Sudhansh Pant ने कहा, ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत घर-घर में फहराएं तिरंगा
Chief Secretary Shri Sudhansh Pant
Chief Secretary Shri Sudhansh Pant ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में उत्सव का माहौल बने और प्रदेशवासियों में गर्व की भावना का संचार हो, इसके लिए 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अभियान को पहले से और बेहतर रूप में क्रियान्वित किया जाएगा।
श्री पंत गुरुवार को शासन सचिवालय में आयोजित ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रारम्भ हुआ ‘हर घर तिरंगा अभियान‘ प्रत्येक देशवासी को देश के प्रति अपने प्रेम को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के तहत प्रदेश भर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा दौड़ एवं मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्लेज, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा ट्रिब्यूट एवं तिरंगा मेलों का आयोजन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को अभियान की तैयारियों की नियमित मोनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभियान के तहत संभाग से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश में हर घर, हर सरकारी दफ्तर, हर गली, हर नुक्कड़ तक तिरंगा अपनी शान में लहराए, इसके लिए सम्बंधित अधिकारी झंडों की पर्याप्त व्यवस्था को सुनिश्चित करें। श्री पंत ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी मन की बात में इस अभियान को तिरंगे की शान में एक शानदार उत्सव बताते हुए इसे जन-जन को एक दूसरे से जोड़ने का माध्यम बताया है। उन्होंने तिरंगा रैली में बाइक, कार एवं साइकिल के साथ ही ग्रामीण स्थानों पर ट्रेक्टर शामिल करने तथा कार्यक्रमों की संपूर्ण व्यवस्था मौसम को ध्यान में रखकर करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि कार्यक्रमों में विधार्थियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा सोशल मीडिया पर तिरंगा सेल्फी के लिए भी आमजन और युवाओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरियाली तीज पर प्रदेश में 2 करोड़ से अधिक पौधारोपण का कीर्तिमान स्थापित कर मिसाल पेश की है।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज श्री अभय कुमार, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग श्री आनंद कुमार, प्रमुख शासन सचिव, सार्वजानिक निर्माण विभाग श्री प्रवीण गुप्ता सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में प्रभारी सचिव, संभागीय आयुक्त एवं समस्त जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in
Ayurveda Department
Ayurveda Department: उपनिदेशक डॉक्टर रमेश कुमार सावंत ने बताया कि हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत आर्युवेद विभाग बारां द्वारा लगभग 300 औषधीय पौधों का वृक्षारोपण राजकीय आयुर्वेद रसायन शाला केलवाड़ा में चिकित्सकों द्वारा किया गया इसमें विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधे जैसे अमलतास, हारसिंगार, सहजन, अर्जुन, शाल्मली, शीशम, कांचनार, बहेड़ा, वंश, रुद्राक्ष, पारस पीपल, महुआ, सिरिष, करंज, आदि पौधों का वृक्षारोपण करते हुए विभाग द्वारा पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ ली गई।
राजस्थान सरकार के हरित राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत विभाग के उपनिदेशक महोदय ने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण तथा विभिन्न पेस्टीसाइड का अत्यधिक मात्रा में उपयोग से प्रत्येक घर में बीमारियों का आवास हो गया है, जिससे बचने के लिए सभी को अपने घर के नजदीक कम से कम तीन औषधीय पौधों का वृक्षारोपण करके उनका संवर्धन करना चाहिए। जिसमें गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा, कालमेघ, सुदर्शन आदि पौधे अपने घरों के नजदीक में लगाना अति आवश्यक है सहायक निदेशक डॉ अजय नागर ने बताया कि बाजार से खरीदी हुई दवाइयां की अपेक्षा यदि हम औषधि पादपो से दवाई एकत्रित करके उनको चिकित्सक की सलाह के अनुसार उपयोग करें तो वह रोग को मिटाने में ज्यादा कारगर साबित होगी। कार्यक्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ हेमराज सेन महासचिव डॉक्टर कमलेश कवरिया, डॉ गिरधर गोपाल चौरसिया, डॉ राजकुमार गोयल, डॉ प्रताप मेहता, डॉ राकेश वेदवाल, डॉ जुगल किशोर मीणा, डॉ रितु चंदेल, डॉ निशा मीणा, डॉ भारती नागर, डॉ सुरभि पंकज, डॉ पिंकी जैन, डॉ छाया त्यागी, डॉ श्याम मनोहर शर्मा, डॉ कुलदीप मीणा, डॉ मधुसूदन मीणा, डॉ रामनिवास नागर, डॉ पीयूष नागर, डॉ पवन, डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ देवकरण शर्मा, डॉ प्रवीण जैन, डॉ राजेंद्र मीणा उपस्थित रहे।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in
प्रभारी मंत्री: मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लगाए एक हजार पौधे, राजस्थान में लगाएंगे 7 करोड़ से अधिक पौधे
प्रभारी मंत्री
हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस समारोह समीक्षा बैठक आयोजित जिला कलक्टर ने ली तैयारियों की जानकारी
- हर्षोल्लास से मनाया जाएगा स्वाधीनता दिवस समारोह
- समीक्षा बैठक आयोजित
जिला कलक्टर ने ली अब तक की तैयारियों की जानकारी
स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त 2024 का कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से आयोजित करने के लिए समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों को लेकर विभागवार समीक्षा की गई। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी विभागों से आपसी समन्वय रखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने लक्ष्मण मैदान पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की गई तैयारियों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यायाम प्रदर्शन, सम्मान एवं अभिनंदन, बैठक व्यवस्था, एस्कोर्ट ड्यूटी, आमंत्रण, स्काउट प्रदर्शन, माईक लाईट व पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बेरिकेडिंग, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, यातायात व्यवस्था आदि को लेकर विभागवार तय की गई जिम्मेदारियों की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सिंह ने पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के चयन तथा उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने 14 अगस्त को रेडक्रॉस द्वारा आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में भी अधिक से अधिक संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाडिया, डूंगरपुर उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in
युवा मामलात और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़: प्रदेश में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एवं संभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज खोले जाएंगे
युवा मामलात और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार ने परिवर्तित बजट 2024-25 में प्रदेश में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और संभाग स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज खोलने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के युवाओं को यहाँ डिग्री और डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों में अध्ययन की सुविधा मिलेगी।
युवा मामलात और खेल मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि राज्य क्रीडा संस्थान जोधपुर में करीब 61 करोड़ के विकास कार्य किये जा रहे हैं। इन निर्माण कार्यों का निरिक्षण कार्यकारी एजेंसी द्वारा समय-समय पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि यहां खिलाडियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। श्री राठौड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एवं संभाग स्तर पर खोले जाने वाले स्पोर्ट्स कॉलेजों की घोषणा के बाद राजस्थान राज्य क्रीडा संस्थान जोधपुर में उपलब्ध डिप्लोमा पाठ्यक्रम के औचित्य पर फिर से विचार किया जाना आवश्यक है।
इससे पहले विधायक श्री देवेन्द्र जोशी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में युवा मामलात और खेल मंत्री ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीडा संस्थान जोधपुर की स्थापना राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर के परिसर में की गई है। इस संस्थान को राजस्थान सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1958 के तहत 4 अप्रैल 2023 को पंजीकृत किया गया है। संस्थान हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कुल बजट प्रावधान 460 लाख रुपए स्वीकृत है।
श्री राठौड़ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजस्थान राज्य क्रीडा संस्थान जोधपुर में स्वीकृत पदों पर कार्यरत अधिकारी व कार्मिकों के वेतन एवं भत्तों पर 49 लाख 19 हजार 746 रुपए का व्यय हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में खेल मैदान एवं खेल सुविधाओं का निर्माण कार्य चल रहा है एवं खिलाड़ियो के प्रशिक्षण का कार्य संस्थान परिसर में संचालित राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के तहत करवाया जा रहा है।
उन्होंने राजस्थान राज्य क्रीडा संस्थान जोधपुर के वर्ष 2023 में पंजीकृत होने के बाद विभाग द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों का विवरण तथा करवाये गये कार्यों की गुणवत्ता की जांच संबंधी सूचना सदन के पटल पर रखी।
source: https://dipr.rajasthan.gov.in