Home राज्यराजस्थान Assembly Speaker Vasudev Devnani ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ, अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर में 1.13 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

Assembly Speaker Vasudev Devnani ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ, अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर में 1.13 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

by editor
2 minutes read
A+A-
Reset
Assembly Speaker Vasudev Devnani ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ, अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर में 1.13 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क

Assembly Speaker Vasudev Devnani ने कहा कि दीपावली से अजमेर पूर्व शहर की अधिकांश सड़कों का निर्माण, जीर्णोद्वार एवं मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जाएगा।

Assembly Speaker Vasudev Devnani: इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को निर्देशित किया गया है। एलीवेटेड रोड के नीचे सड़क भी 6.15 करोड़ की लागत से सही करवाई जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को हरिभाऊ उपाध्याय नगर ए ब्लॉक में 1.13 करोड़ रूपए के सड़क निर्माण कार्य एवं आंतेड़ माता मंदिर में पुलिया व छतरी योजना में ट्यूबवैल निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में श्री देवनानी ने कहा कि यहां तीन रिजर्वायर बनाने के लिए 270 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। बीसलपुर बांध से निर्भरता कम करने के लिए पहली बार फॉयसागर झील का पानी पेयजल के लिए उपलब्ध हुआ है। यहां से 4.5 एमएलडी पानी लेने के लिए एक करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार अजमेर शहर के पारम्परिक जल स्त्रोतों 22 बावडियों का चिन्हीकरण कर पानी फिल्टर प्लांट तक लाया जाएगा। बिसलपुर बांध से पानी की आवक बढ़ाने के लिए इण्टेक वेल भी बनाया जाएगा। ईआरसीपी परियोजना से फॉयसागर को जोड़ने से हमेशा पानी भरा रहेगा। जलदाय विभाग के पम्पिंग स्टेशनों पर निर्बाध विद्युत आपूत्रि्त क लिए अतिरिक्त फिडर से जोड़ने के लिए भी पर्याप्त राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा कि अजमेर की पहचान शिक्षा नगरी के रूप में बनी रहनी चाहिए। इसके लिए भारतीय तकनीकी संस्थान की तर्ज पर आरआईटी के लिए महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का चुनाव किया गया है। इसी प्रकार आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी खुलेगा। इसके लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है। एम्म के स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान टीबी अस्पताल भवन में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा। कोटड़ा में भी सैटेलाईट चिकित्सालय बनेगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अजयसर में लेपर्ड सफारी विकसित की जाएगी। यहां तक सुगम पहूंच सुनिश्चित करने के लिए चामुण्डा माता मन्दिर तक रोपे वे बनाया जाएगा। म्यूजियम बनने से भी पर्यटन में वृद्धि होगी। यातायात को पर्यावरण हितैषी बनाने के लिए इलेक्टि्रक बसें चलाई जाएगी। इसी प्रकार एथेलेटिक एकेडमी और स्पोट्र्स कॉलेज आरम्भ होने से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। रोजगार बढ़ाने के लिए आईटी पार्क की स्थापना होगी। इसके लिए भूमि आवंटन किया जा चुका है। रोडवेज बस स्टेण्ड भी 40 करोड़ की लागत से नया बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अजमेर के विकास की गति अनवरत बनी रहेगी। पहले बजट में ही 1500 करोड़ से अधिक की सौगातें मिली है। भविष्य में ड्रेनेज सिस्टम को अपग्रेड करने पर कार्य किया जाएगा। फॉयसागर के केचमेण्ट एरीया की सुरक्षा के लिए 5 करोड़ की राशि से दीवार बनाई जानी है। झील की गहराई नरेगा के माध्यम से बढ़ाई जाएगी।

Source: https://dipr.rajasthan.gov.in

You may also like

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00

Adblock Detected

Please support us by disabling your AdBlocker extension from your browsers for our website.

Edtior's Picks

Latest Articles

Designed and Developed Dainik NEWS India