Education Minister Madan Dilawar :पांच दिवसीय हरित संगम मेले का समापन

by editor
Education Minister Madan Dilawar: Five-day Harit Sangam Mela concludes

Minister Madan Dilawar : पेड़ धरती मां का श्रृंगार है, अपने कृत्यों से उसे खत्म ना करें -शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर

Education Minister Madan Dilawar ने कहा कि पेड़ धरती मां का श्रृंगार है उसे अपने कृत्यों से खत्म ना करें। धरती हमें सब कुछ देती है, हमारा भी दायित्व बनता है कि हम उसे संरक्षण देवें। यह बात उन्होंने मंगलवार को भीलवाड़ा में अपना संस्थान एवं नगर निगम द्वारा आयोजित पांच दिवसीय हरित संगम स्वच्छता एवं पर्यावरण मेले के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि मनुष्य को जीने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है और ऑक्सीजन के लिए पेड़ का होना जरूरी है। वातावरण में तापमान बढ़ता जा रहा है, खतरे की घंटी बज चुकी है।  पेड़ कम होने से जमीन को शीतलता नहीं मिल रही और रिचार्ज लेवल नहीं बढ़ रहा। हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है।

पॉलीथिन मानवता की सबसे बड़ी दुश्मन—

पॉलीथिन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह मानवता की सबसे बड़ी दुश्मन है। इससे कैंसर जैसी भयानक बीमारी पैदा होती है। यदि हमे स्वयं को, परिवार को और देश को बचाना है तो पॉलीथिन के उपयोग को बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन का स्टॉक करने वालों को पहले हम समझाएंगे, फिर भी नहीं माने तो कानून का उपयोग करेंगे।

Minister Madan Dilawar ने कहा कि रासायनिक खाद का उपयोग भी धरती मां के लिए घातक है। एक दिन ऐसा आएगा जब धरती मां कहेगी कि मेरी मिट्टी खराब हो गई है। मैं अब खाद्यान्न देने में असमर्थ हूं। वहीं गौमाता इसी मिट्टी को उपजाऊ बनाने में समर्थ है, जैविक खेती के लिए भी गौमाता का होना जरूरी है, इसलिए उसे बचाना जरूरी है।

हर गांव, शहर में बर्तन बैंक बनाइए—

Minister Madan Dilawar ने सभी से आह्वान किया कि हर गांव हर शहर में बर्तन बैंक बनाइए। एक थाली, गिलास, कटोरी और चम्मच का सेट तैयार करें और उनके उपयोग को बढ़ावा देवें। डिस्पोजल का उपयोग कम होगा। इससे स्वच्छता के क्षेत्र में भी हम बहुत आगे जा सकते हैं।

समारोह को मंचासीन अतिथियों ने किया संबोधित—

समापन समारोह को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री राकेश जैन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि का कार्य 10 मार्च 2019 से शुरू किया गया। उस वक्त प्रति व्यक्ति पेड़ की संख्या 28 थी जो आज भी प्रति व्यक्ति 29 ही हुए है। अन्य देशों की तुलना में आज भी पेड़ों की संख्या भारत में कम है। जल, जंगल, जमीन, जानवर और जन संकट में है।

विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि अमृता देवी ने पेड़ों को बचाने के लिए सर्वस्व बलिदान कर दिया उनसे हमे प्रेरणा लेने की जरूरत है। समारोह में महापौर राकेश पाठक ने कहा कि अपना संस्थान ने शहर में पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर नैतिक परिवर्तन का काम किया है। नगर निगम भी लगातार इस क्षेत्र में प्रयास कर रहा है। प्रदेश में भीलवाड़ा पहला ऐसा शहर है जो यूज पानी को एसटीपी प्लांट से 20 से 30 प्रतिशत रियुज कर रहा है।

इस अवसर पर बाईसाइकिल मेन ऑफ इंडिया नीरज प्रजापति, अपना संस्थान सचिव व मेला सहसंयोजक साधना मेलाना सहित बड़ी संख्या में संस्थान पदाधिकारी एवं मेला प्रबंधन समिति उपस्थित रहे।

केबीसी प्रतियोगिता के विजेताओं को शिक्षा मंत्री ने किए पारितोषिक वितरित

हरित संगम मेले के दौरान आयोजित केबीसी पर आधारित प्रतियोगिता के विजेता स्कूलों के प्रतिभागी विद्यार्थियों को शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने पारितोषिक प्रदान किए। वरिष्ठ वर्ग में महेश पब्लिक स्कूल प्रथम, स्टीवर्ड मॉरिस स्कूल द्वितीय, उ.मा.विद्यालय प्रतापनगर तृतीय रहे। कनिष्ठ वर्ग में स्टीवर्ड मॉरिस स्कूल प्रथम, द्वितीय पीएम श्री उ.मा. विद्यालय मांडल और तृतीय उ.मा.विद्यालय पुर रहे थे।

———

You may also like

Leave a Comment

सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा Winter Diet Plan: सर्दियों में इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने के लिए खाने में शामिल करें ये 5 चीजें

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464