Isha Singh से गेम में कहां हुई गलती? योगदान पर उठे सवाल।

by editor
Isha Singh से गेम में कहां हुई गलती? योगदान पर उठे सवाल।

‘बिग बॉस 18’ में Isha Singh के योगदान पर अब सवाल उठने लगे हैं। उन्होंने कुछ बड़ी गलतियां की हैं, जिसके चलते वह अब आलोचनाओं का सामना कर रही हैं।

‘बिग बॉस 18’ के फिनाले से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाने और जनता को सच्चाई से अवगत कराने के लिए घर में मीडिया आने वाली है। सभी पत्रकार इन कंटेस्टेंट्स से ऐसे सवाल करेंगे जो उनकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। इस दौरान Isha Singh भी मीडिया के तीखे सवालों का सामना करती नजर आएंगी। इस मौके पर Isha Singh के शो में योगदान पर भी सवाल उठेंगे। उनसे सीधा पूछा जाएगा कि उनका बिग बॉस में योगदान क्या था और उनके गेम में क्या कमी रह गई, जिसके कारण उन्हें ये सवाल झेलने पड़ रहे हैं।

चुगलखोरी में व्यस्त

Isha Singh शो की शुरुआत से ही लोगों की चुगली करने में व्यस्त नजर आ रही हैं। उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें वे अपने दोस्तों के साथ कोनों में बैठकर दूसरे ग्रुप का मजाक उड़ा रही हैं। इस कारण मीडिया ने उन्हें ‘चुगली आंटी’ का उपनाम दे दिया है। हालांकि, इस दौरान वे अपनी आदत को बचाते हुए यह कह रही हैं, “आप एक भी नाम लीजिए, जिन्होंने कोने में चुगली न की हो।”

दोस्तों के अलावा किसी से बातचीत नहीं की।

Isha Singh को लेकर सभी कंटेस्टेंट्स की एक ही राय है। उनके ग्रुप के अलावा बाकी सभी का कहना है कि इस घर में ईशा से बात करना या उनके करीब आना सबसे कठिन है। वह अपने चारों ओर एक दीवार बना लेती हैं, जिसे पार करना मुश्किल होता है। दरअसल, ईशा सिर्फ अपने ग्रुप से ही बात करती हैं और किसी से ज्यादा घुलने-मिलने की कोशिश नहीं करतीं। उनकी दुनिया केवल 3-4 लोगों तक ही सीमित रहती है, जिससे उनका गेम बोरिंग हो रहा है।

कुछ ही रिश्ते बनाए, लेकिन वे भी कमजोर पड़ गए।

Isha Singh ने पूरे सीजन में कुल 4 रिश्ते बनाए हैं। एक टास्क के दौरान ईशा को एलिस कौशिक को मैनिपुलेट करते हुए देखा गया था। अविनाश मिश्रा को ईशा ने तब अकेला छोड़ दिया, जब उनके कैरेक्टर पर सवाल उठ रहे थे। अविनाश को अपनी दोस्त की जरूरत थी, लेकिन ईशा का विश्वास डगमगा गया था। रजत दलाल का एक वीडियो देखने के बाद ईशा ने उनसे भाई-बहन का रिश्ता तोड़ लिया और विवियन को दोस्त बताते हुए उन्हें सबसे बड़ा धोखा भी दिया।

You may also like

Leave a Comment

सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा Winter Diet Plan: सर्दियों में इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने के लिए खाने में शामिल करें ये 5 चीजें

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464