UP News: ललितपुर में गरजे शाह, 21 जिलों में शाम से शराब की दुकानें

by editor
UP News: ललितपुर में गरजे शाह, 21 जिलों में शाम से शराब की दुकानें

UP News: अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले देशी कट्टे बनाए गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड में रक्षा कॉरिडोर बनाया। मतदान शाम छह बजे समाप्त होने तक शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी।

ललितपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में देशी कट्टे बनाए जाते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया और अब यहां तोप के गोले बनाए जाते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि ये बुंदेलखंडी गोला पाकिस्तान पर गिरेगा और उसे खत्म कर देगा अगर वह कोई गलती करेगा।

20 मई को उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण का चुनाव होगा। चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध शनिवार की शाम छह बजे से लागू होगा, मतदान से 48 घंटे पहले। शनिवार की शाम छह बजे से 20 मई को मतदान खत्म होने तक चुनाव होने वाले जिलों में शराब, भांग और अन्य उत्पादों की बिक्री और दुकानें भी बंद रहेंगी।

देवर संग मेरे संबंध…निकाह से पहले दूल्हे की भाभी ने खोले कई राज

निकाह उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक गांव में हुआ था। निकाह से पहले बारातियों को गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बारातियों को बहुत मार डाला गया था। निकाह की रस्म तब शुरू हुई। दूल्हे की भाभी अचानक दूल्हे की ससुराल में आ गई और निकाह की रस्म शुरू होने वाली थी। यहां दूल्हे की भाभी बहुत हंगामा करती थी। दुल्हन के सामने, भाभी ने दूल्हे के साथ कई गुप्त बातें बताईं।

चंद्रशेखर की विरासत को लेकर रोचक हुई जंग, नारों में गूंज रहा नाम  

बलिया का चंद्रशेखर या बलिया का चंद्रशेखर। राजनीति में दोनों नाम एक हो गए हैं। 1977 में बलिया से पहली बार सांसद बने चंद्रशेखर, 1984 में इंदिरा गांधी के निधन से उपजी सहानुभूति को छोड़कर ताउम्र में यहां से निर्वाचित हुए। 2007 में उनके निधन के बाद हुए चुनाव से लेकर अबतक हुए चार चुनावों में, चंद्रशेखर की “देह” भले ही नहीं रही हो, लेकिन वह सियासत का केंद्र रहे।

वोटरों के लिए गुड न्‍यूज, ऑटो वालों को स्‍पेशल पास;सिटी बसें भी चलेंगी 

लखनऊ के वोटरों के लिए राहत की खबर है। 20 मई को होने वाले मतदान के दिन ई रिक्शा से लेकर ऑटो रिक्शा चलेंगे। शुक्रवार को जिलाधिकारी की ओर से ऑटो रिक्शा संचालकों को स्पेशल पास जारी किया गया है। यह स्पेशल पास ऑटो रिक्शा में चस्पा करके 20 मई को वोटरों को बूथ तक पहुंचाने का काम करेंगे।

कौन हैं गोवा की ‘मैडम जी’? हनीट्रैप का शिकार,  ATS के चंगुल में युवक 

गोवा की ‘मैडम जी’ के फेर में फंसकर गोरखपुर पिपराइच का युवक एटीएस के चंगुल में आया है। अब एटीएस यह जानने में जुटी है कि युवक का ‘मैडम जी’ से क्या रिश्ता है और वह उसके कहने पर ऑनलाइन लेनदेन क्यों करता था।  अब एटीएस यह जानने में जुटी है कि युवक का ‘मैडम जी’ से क्या रिश्ता है और वह उसके कहने पर ऑनलाइन लेनदेन क्यों करता था।

21 जिलों में आज शाम से बंद होंगी शराब की दुकानें, जानें कब खुलेंगी

लोकसभा के पांचवें चरण में यूपी के 21 जिलों में 14 लोकसभा सीटों पर 20 मई को चुनाव होगा। मतदान से 48 घंटे पूर्व यानी शनिवार की शाम छह बजे से चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लागू हो जाएगा। इसके साथ ही चुनाव होने वाले जिलों में शनिवार की शाम छह बजे से 20 मई को मतदान खत्म होने तक शराब, भांग आदि की दुकानें, बिक्री प्रतिबंधित रहेगी।

सीपीपीआरआई के निदेशक सस्पेंड, विजिलेंस जांच के बाद बड़ी कार्रवाई 

सेंट्रल पल्प एंड पेपर रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीपीपीआरआई) के निदेशक को यौन उत्पीड़न समेत अन्य आरोपों में राष्ट्रपति की संस्तुति के बाद निलंबित कर दिया गया है। यह बड़ी कार्रवाई विजिलेंस की चल रही जांच के बाद भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उप सचिव (विजिलेंस) राज किशन वत्स की ओर से की गई है। कार्रवाई के बाद महकमे में खलबली मची है।

एल्विश केस में ED ने दो लोगों से की पूछताछ, गौरव से मांगे और सबूत

यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एल्विश यादव के विरुद्ध दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस में शुक्रवार को दो लोगों से पूछताछ की। विनय यादव और ईश्वर यादव नाम के ये दोनों व्यक्ति एल्विश केस से जुड़े हैं। ईडी इन दोनों के जरिये एल्विश पर लगे आरोपों और रेव पार्टियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

इन 3 सालों में नियुक्‍त शिक्षकों को राहत, नौकरी बचने की उम्मीद जगी 

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्‍तर प्रदेश में वर्ष 1993 से 1996 के बीच विभिन्न प्रबंधकीय कॉलेजों में नियुक्त अध्यापकों का विनियमितीकरण से इनकार करने के क्षेत्र स्तरीय कमेटी के विभिन्न आदेश खारिज कर दिए हैं। न्यायालय ने कहा है कि संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों या कॉलेजों के सम्बंधित मैनेजमेंट से याची अध्यापकों के रिकॉर्ड मंगाकर सुनवाई का पूरा मौका देते हुए नियमानुसार विनियमितीकरण पर निर्णय लिया जाए।

आज शाम थम जाएगा 7वें चरण का प्रचार, 20 को यूपी की 14 सीटों पर वोटिंग

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर चुनाव प्रचार शनिवार की शाम को थम जाएगा। इन 14 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। यह सीटें हैं-मोहनलालगंज (सु.), लखनऊ,रायबरेली, अमेठी, जालौन (सु.), झाँसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (सु.), बाराबंकी (सु.), फैजाबाद, कैसरगंज और-गोण्डा शामिल  हैं। इसमें से 10 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और चार सीटें सुरक्षित हैं।

5 वें चरण में रायबरेली-अमेठी समेत 4 सीटों पर लगी कांग्रेस की प्रतिष्‍ठा

छठे चरण में 25 मई को होने वाले चुनाव में यूपी की मात्र एक सीट पर कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर होगी। सपा के साथ गठबंधन में इस चरण में कांग्रेस को एकमात्र इलाहाबाद (प्रयागराज) सीट मिली है, जहां से कुंवर उज्जवल रमण सिंह उसके उम्मीदवार हैं। कुंवर उज्जवल रमण सिंह को भी सपा की सहमति से कांग्रेस में शामिल कराकर टिकट दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment

खूबसूरत डिजाइन के साथ ट्राई पॉट स्टैंड, आप भी लाये अपने घर सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464