UP CM Yogi Adityanath ने महाकुम्भ के बीते 03 दिनों की स्थिति की समीक्षा की

by editor
UP CM Yogi Adityanath ने महाकुम्भ के बीते 03 दिनों की स्थिति की समीक्षा की

CM Yogi Adityanath आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की सम्भावना, इसके दृष्टिगत व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाए

उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महाकुम्भ के बीते 03 दिनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की सम्भावना है। इसके दृष्टिगत व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाए।

CM Yogi Adityanath ने कहा कि पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के दो प्रमुख स्नान पर्वों पर 06 करोड़ से अधिक लोगों ने त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। उन्होंने निर्देश दिए कि रेलवे के साथ संवाद बनाकर महाकुम्भ स्पेशल ट्रेनों का समयबद्ध आवागमन सुनिश्चित कराया जाए। नियमित और विशेष ट्रेनों का संचालन लगातार किया जाता रहे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इनकी संख्या को बढ़ाया जाना चाहिए।

CM Yogi Adityanath ने कहा कि मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को और बेहतर किया जाए। उन्होंने बसों, शटल बसों और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन लगातार कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई की जाए। घाटों की बैरिकेडिंग की जाए और सभी सेक्टरों में 24ग7 बिजली और पेयजल आपूर्ति की जाए। बैठक में मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, पुलिस महानिदेशक श्री प्रशान्त कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन श्री आशीष कुमार गोयल तथा निदेशक सूचना श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment

सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा Winter Diet Plan: सर्दियों में इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग करने के लिए खाने में शामिल करें ये 5 चीजें

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464