CM Bhajan Lal Sharma ने सोमवार को अपनी पत्नी के साथ खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश की प्रगति और जनता की समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर श्याम मंदिर कमेटी के श्री प्रताप सिंह चौहान ने पूजा संपन्न करवाई और मुख्यमंत्री को श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया।
हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा
CM Bhajan Lal Sharma के निर्देश पर खाटूश्याम मंदिर और श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। जयपुर से मंदिर जाते समय और लौटते समय दोनों अवसरों पर पुष्पवर्षा हुई, जिसे देखकर बाबा श्याम के भक्त आनंदित हो उठे।
इस दौरान खंडेला विधायक श्री सुभाष मील, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, सीकर के पूर्व विधायक श्री रतनलाल जलधारी, जयपुर संभागीय आयुक्त श्रीमती पूनम, पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय पाल लांबा, जिला कलक्टर श्री मुकुल शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।