Box Office Clash on 15 August: 15 अगस्त को पांच फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। तीन हिंदी फिल्में हैं और दो साउथ की फिल्में हैं। जानें कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ती नजर आ रही है.
Box Office Clash on 15 August: 15 अगस्त यानी गुरुवार का दिन काफी खास होने जा रहा है । ये दिन बॉक्स ऑफिस के लिए वर्ष का सबसे बड़ा दिन होने वाला था। लेकिन कई बड़ी फिल्मों ने एक-एक करके अपनी रिलीज डेट को खिस्का लिया। इससे पहले, इस दिन सिंघम अगेन और पुष्पा 2 में टक्कर होने जा रही थी। लेकिन दोनों ने ही फिल्मों को रिलीज करने की तारीख टाल दी। इस तारीख को फिर से कब्जा करने की होड़ मची। ये होड़ साउथ और बॉलीवुड के बीच थी। इस दिन बॉलीवुड ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 की रिलीज की घोषणा की। 15 अगस्त को जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म वेदा भी रिलीज़ होगी। हाल ही में अक्षय कुमार की सरफिरा फ्लॉप हुई थी, तो उन्होंने भी पुष्पा 2 के सरकते ही इस तारीख को खुद के लिए माकूल माना और खेल खेल में की रिलीज के लिए इस तारीख को चुन लिया। जबकि कोलार गोल्ड फील्ड्स पर आधारित तमिल फिल्म तंगलान को 15 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा। इसी दिन राम पोथिनेनी की एक्शन फिल्म डबल इस्मार्ट भी रिलीज़ होगी।
अब बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की टक्कर होनी ही है, लेकिन बॉलीवुड की तीन फिल्में भी एक दूसरे से उलझती दिख रही हैं। जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार को एक हिट की बहुत जरूरत है। जॉन की वेदा एक्शन फिल्म है।अक्षय कुमार की खेल खेल में परफेक्ट स्ट्रेंजर्स की रीमेक। हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 का ट्रेलर पहले से ही चर्चा में है, जबकि साउथ की तंगलान और डबल इस्मार्ट पैन इंडिया भी रिलीज हो रही हैं।
तंगलान को पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है और वो कंटेंट बेस्ड फिल्में बनाने में माहिर हैं. डबल इस्मार्ट, सुपरहिट फिल्म इस्मार्ट शंकर की सीक्वल है. इस तरह साउथ एकदम अलग तरह का मसाला लेकर आ रहा है.
यदि इस पूरे सिनेरियो को विचार किया जाए तो एक दिन में पांच बड़ी फिल्मों का रिलीज होना फायदे का सौदा तो नहीं रहने वाला। लेकिन पहले बॉलीवुड की तीन फिल्मों को आपस में मुकाबला करना होगा, फिर साउथ के कंटेंट से मुकाबला करना होगा। अगर शुरुआती बढ़त की बात करें तो स्त्री 2 बाकी दो हिंदी फिल्मों से काफी आगे निकल गई है। वहीं एक्टिंग और कंटेंट के मामले में देखें तो विक्रम की तंगलान ने हर मामले में चौंकाने वाला काम किया है. फैसला तो 15 अगस्त को होगा, लेकिन पूत के पांव पालने में नजर आने लगे हैं.