राजस्थान के पूर्व राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा कि कला का सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है इसलिए हमें कलाकारों की कला को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखना चाहिए तथा उन्हें बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।
श्री मिश्र गुरुवार को नई दिल्ली के बीकानेर हाऊस में आयोजित मशहूर चित्र कलाकार श्रीमती किरण सोनी गुप्ता की पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी “एन आर्ट ओडिसी” के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे।
श्री मिश्र ने कहा कि इस कला प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई सभी पेंटिंग्स को कलाकार ने अपनी जीवंतता के साथ बनाकर दिखाया है। इस कला प्रदर्शनी में राजस्थान की कला- संस्कृति, हेरिटेज को प्रभावी रूप से दिखाना प्रदेश के लिए गौरव और प्रशंसा की बात है।
श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने कहा कि यह प्रदर्शनी 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बीकानेर हाउस के ‘लिविंग ट्रेडीशन सेंटर’ में चलेगी। कला प्रेमियों के लिए यह प्रदर्शनी निशुल्क रखी गई है जो सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 तक यहां विजिट कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस कला प्रदर्शनी की मुख्य कलाकार श्रीमती किरण सोनी गुप्ता 1985 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है और भारत सरकार और राजस्थान सरकार में इन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करते हुए अपनी पेंटिंग्स से देश-विदेश में नाम रोशन किया है।
श्रीमती सोनी का “नरेगा” “पूजा टाइम्स” और “शेल्टर्स” आर्टवर्क 2012 , 2013 और 2017 में पेरिस में प्रदर्शित हो चुका है। देश विदेश में कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित श्रीमती सोनी का आर्टवर्क बीकानेर हाउस में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in