सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बेमिसाल प्रगति कर रही भारत की अर्थव्यवस्था

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बेमिसाल प्रगति कर रही भारत की अर्थव्यवस्था

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा चूरू जिला प्रभारी मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है तथा हम विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। आने वाले चार-पांच सालों में भारत  दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगी।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक विस्तृत रोडमैप है। वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चितताओं की गिरफ्त में होने के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि एक शानदार अपवाद बनी हुई है और आने वाले वर्षों में भी ऎसा ही रहेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी बेहतरी के कारण दुनिया में मिसाल बनी हुई है। भारत की मुद्रास्फीति कम, स्थिर बनी हुई है। बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं, विद्यार्थियों सभी के लिए बेहतरीन प्रावधान किए गए हैं।

प्रभारी मंत्री ने केंद्र व राज्य  सरकार के बजट एवं विकास  कार्यक्रमों पर पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी तथा पत्रकारों के स्थानीय मसलों से जुड़े सवालों के जवाब दिए तथा साथ ही समस्याओं के समुचित समाधान के लिए जिला कलक्टर एवं अधिकारियों को निर्देश  दिए। पत्रकारों द्वारा पुलिस लाइन का गेट बंद होने के कारण एसडीएम-तहसीलदार कार्यालय जाने में आमजन को होेने वाली परेशानी का मसला उठाया गया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिला कलक्टर से कहा कि पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर पुलिस लाइन का गेट खुलवाएं ताकि आमजन को अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। विधायक श्री हरलाल सहारण ने भी पुलिस लाइन का दरवाजा खुलवाए जाने की जरूरत जाहिर की। उन्होंने कहा कि यमुना जल समझौते का पूरा लाभ चूरू जिले को मिलेगा और इस पर विस्तृत काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में पट्टों का अभियान बंद नहीं किया गया है, बेहतर पॉलिसी और पारदर्शिता के साथ नागरिकों के पट्टे बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पीएम सूर्यघर योजना आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं का बिजली का बिल जीरो कर देगी।

इस दौरान विधायक श्री हरलाल सहारण ने राज्य सरकार के बजट में चूरू को मिले विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा की और बताया कि राज्य सरकार  अंतिम छोर तक के व्यक्ति के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

इस दौरान पद्मभूषण खेल रत्न अवार्डी श्री देवेंद्र झाझड़िया, जिला कलक्टर श्रीमती पुष्पा सत्यानी, जिला प्रमुख श्रीमती वंदना आर्य  आदि मौजूद थे।

झींगा प्रोत्साहन के लिए विशेष कदम

प्रभारी मंत्री ने कहा कि झींगा उत्पादन और निर्यात से किसानों को समृद्ध करने की दिशा में झींगा ब्रूड -स्टॉक्स के लिए न्यूक्लियस ब्रीडिंग केंद्रों का नेटवर्क स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। झींगा खेती, प्रसंस्करण और निर्यात के लिए नाबार्ड के माध्यम से वित्त पोषण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुझे यह जानकर खुशी है कि चूरू जिले में बड़ी संख्या में किसान झींगा उत्पादन से जुड़े हैं।  भारत के समुद्री खाद्य निर्यात को बढ़ावा देने के लिए झींगा और मछली फीड आदि पर बीसीडी को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया।

कैंसर रोगियों को दी राहत

कैंसर रोगियों को राहत देते हुए, बजट ने कैंसर के इलाज की तीन और दवाओं (ट्रैस्टुजुमाब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमाब) को सीमा शुल्क से पूरी तरह मुक्त कर दिया है। इसी प्रकार,  एक्स-रे मशीन ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टरों पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) में कमी की गई है।

चूरू की घोषणाओं पर समुचित मॉनीटरिंग

प्रभारी मंत्री ने राज्य सरकार के बजट में चूरू जिले के लिए की गई घोषणाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी घोषणाओं पर समुचित काम चल रहा है तथा सभी विकास कार्य शीघ्र ही धरातल पर साकार होते नजर आएंगे। इन सभी बजट घोषणाओं के समयबद्ध एवं शीघ्र क्रियान्वयन के लिए लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। संबंधित विभागों द्वारा इसके लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिले के लोगों को इनका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related posts

RAJASTHAN CM द्वारा घोषित माटी कला की बजट घोषणाएं हो रही हैं साकार, जिससे स्वरोजगार बढ़कर स्वावलंबन को प्रोत्साहन मिल रहा है।

CM Bhajan Lal Sharma: राज्य सरकार आम जनता को निर्बाध और सहज परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464