RAJSTHAN NEWS : राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने विधानसभा के राजनीतिक आख्यान संग्रहालय को ऐतिहासिक बताया
उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय प्रदेश की गौरवपूर्ण ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करता है। शुक्रवार को श्री देवनानी ने मैक्सिको से भारत यात्रा पर आए एक मित्रवत प्रतिनिधिमंडल को विधानसभा का भ्रमण कराया और उनसे संवाद किया।
मैक्सिको प्रतिनिधिमंडल ने किया विधानसभा का अवलोकन
रोटरी इंटरनेशनल के विश्व शांति, मित्रता और सद्भावना कार्यक्रम के तहत मैक्सिको से भारत आए प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में राजस्थान की सांस्कृतिक, साहित्यिक और ऐतिहासिक विरासत का अध्ययन किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से भेंट की और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की।
प्रतिनिधिमंडल ने संविधान दीर्घा और राजनीतिक आख्यान संग्रहालय का भ्रमण कर राजस्थान के इतिहास, संस्कृति और विधिक व्यवस्था को समझा और सराहना व्यक्त की। यह आयोजन रोटरी क्लब जयपुर राउंड टाउन द्वारा किया गया, जिसमें अधिवक्ता श्री देवेश कुमार बंसल ने रोटरी के वैश्विक शांति प्रयासों की जानकारी दी।
‘राजस्थान: एक संकल्प’ विशेषांक का लोकार्पण
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अपने राजकीय निवास पर “राजस्थान: एक संकल्प” नामक पाक्षिक समाचार पत्र के विशेष संस्करण का विमोचन किया। यह विशेषांक सिंधी और हिंदी भाषाओं में प्रकाशित है, जिसमें चेटीचंड, नवरात्र जैसे पर्वों के साथ भगवान झूलेलाल, स्वामी टेउराम, और शहीद हेमू कालाणी पर विशेष लेख शामिल हैं। श्री देवनानी ने इस अंक की सराहना करते हुए संपादक श्री उत्तम टेकवानी को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर श्री गोविंद रामनानी, श्री लक्ष्मण टेकचंदानी सहित कई विशिष्ट नागरिक उपस्थित थे।
छात्र-छात्राओं का विधानसभा भ्रमण
परिष्कार महाविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र के विद्यार्थियों ने भी शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा के सत्र और भवन का अवलोकन किया।