RAJASTHAN NEWS : राजस्थान बजट 2025-26 में स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़ी घोषणाओं की रूपरेखा पर विचार-विमर्श हुआ
गुरुवार को शासन सचिव स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें राजस्थान बजट 2025-26 के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़ी घोषणाओं पर चर्चा हुई। शासन सचिव ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी घोषणाओं को तय समय सीमा के भीतर प्रभावी रूप से लागू किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यक अनुमोदन के बाद स्वीकृतियों को श्रेणीवार संबंधित विभागों तक तुरंत भेजा जाए।
बैठक में मिर्जेवाला (श्रीगंगानगर) में सैनिक स्कूल तथा जयपुर, अलवर, बीकानेर, जैसलमेर और कोटा में बालिका सैनिक स्कूलों की स्थापना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और इनके शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
बजट घोषणाओं को शीघ्र अमल में लाने के लिए इन्हें तीन श्रेणियों—ए, बी और सी—में वर्गीकृत किया गया है।
- श्रेणी ‘ए’ में वे घोषणाएं शामिल हैं, जिनका कोई वित्तीय प्रभाव नहीं है और जिनके लिए केवल प्रशासनिक आदेश या विधायी कार्यवाही की आवश्यकता है।
- श्रेणी ‘बी’ में वे मामले आते हैं, जिनका वित्तीय प्रभाव तो नहीं है, लेकिन वित्त विभाग या कार्मिक विभाग (DOP) की स्वीकृति जरूरी है। ऐसे मामलों पर जल्द निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं।
- श्रेणी ‘सी’ में वे घोषणाएं हैं, जिनके लिए विशिष्ट प्रस्ताव तैयार कर 15 दिनों के भीतर वित्त विभाग को भेजना आवश्यक होगा।
बैठक में मिड-डे मील आयुक्त श्री विश्व मोहन शर्मा, राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त श्रीमती अनुपमा जोरवाल, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री आशीष मोदी, संयुक्त शासन सचिव श्री मनीष गोयल और विशेषाधिकारी श्री बी.के. गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।