Rajasthan Minister Sanjay ने किया तिरूचिरापल्ली के हाथी बचाव और पुनर्वास केंद्र तथा बटरफ्लाई कंजर्वेटरी का किया निरीक्षण

Rajasthan Minister Sanjay ने किया तिरूचिरापल्ली के हाथी बचाव और पुनर्वास केंद्र तथा बटरफ्लाई कंजर्वेटरी का किया निरीक्षण

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) Rajasthan Minister Sanjay शर्मा ने अपने तीन दिवसीय तमिलनाडु दौरे के दौरान गुरूवार को तिरूचिरापल्ली जिले के पलायम रिजर्व वन क्षेत्र में स्थित हाथी बचाव और पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया।

मंत्री श्री शर्मा ने हाथियों को ग्रीष्म ऋतु में बढते तापमान से बचाने के लिए वहां की गई शॉवर बाथ, मड बाथ, स्वीमिंग पूल, हाथियों के आहार, रहने के स्थान, कूलर, पंखे, फॉगर आदि की विशेष व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने तमिलनाडु वन विभाग के कार्मिकों से हाथियों के पुनर्वास हेतु की गई अन्य सुविधाओं की जानकारी लेकर हाथियों के बचाव एवं पुनर्वास के लिए की गई बुनियादी व्यवस्थाओं बेहतरिन बताया। उन्होंने कहा कि तिरूचिरापल्ली के हाथी बचाव और पुनर्वास केंद्र के दौरे के अनुभव का लाभ प्रदेश में  हाथियों का संरक्षण में दिशा हो सकेगा।

बटरफ्लाई कंजर्वेटरी का किया निरीक्षण—

मंत्री श्री शर्मा ने तिरूचिरापल्ली जिले में स्थित ट्रॉपिकल बटरफ्लाई कंजर्वेटरी का निरीक्षण कर वहां बटरफ्लाई पार्क के बनने की प्रक्रिया के साथ-साथ तितलियों के रखरखाव के बारे में जानकारी ली जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 25 एकड में फैले कंजर्वेटरी में करीब 129 तितलियों की प्रजाति है और यह एशिया का सबसे बडा तितली कंजर्वेटरी है। साथ ही वातावरण के अनुकूल तितलियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं यहां की गई है। उन्होंने कहा कि तितलियां पारिस्थितिकी तंत्र के स्वस्थ वातावरण, जैव विविधता के संरक्षण और पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भविष्य में राजस्थान में भी ऐसे पार्क बनें इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

Related posts

CM Bhajan Lal Sharma:बजट से पहले उद्योग, व्यापार, कर सलाहकार संगठनों और सेवा क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत

Minister Sumit Godara ने कहा कि रबी सीजन 2025-26 में गेहूं की खरीद के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाएं।

Minister Babulal Kharari ने कहा कि प्रकृति संरक्षण और जनजागरूकता के लिए इस प्रकार के आयोजन बेहद लाभकारी हैं।


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464