Home राज्यराजस्थान Rajasthan Accident: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में पर्यटकों से भरी बस पलटी, 30 लोग घायल; ये गलती सामने आई

Rajasthan Accident: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में पर्यटकों से भरी बस पलटी, 30 लोग घायल; ये गलती सामने आई

by editor
Rajasthan Accident: दौसा के मेहंदीपुर बालाजी में पर्यटकों से भरी बस पलटी, 30 लोग घायल; ये गलती सामने आई

Rajasthan Accident: यात्रियों से भरी एक निजी बस राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-21 पर अंतरहेड़ा के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से 30 लोग घायल हो गए।

रात में राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-21 पर स्थित अंतरहेड़ा के पास एक निजी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से लगभग 30 लोग घायल हो गए। जो पुलिस ने सिकराय में भेजा है। जहां से 17 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। 3 गंभीर घायलों को भी जिला अस्पताल से जयपुर भेजा गया है। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बस से निकालना शुरू किया। ग्रामीणों ने भी बालाजी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही बालाजी थाना पुलिस अधिकारी राजेश्वर सिंह जाब्ते घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, हाईवे पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई। एंबुलेंस की मदद से बस में सभी घायल लोगों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चार धाम पार कर लौट रहे थे

Rajasthan Accident: बस में सवार लोग चार धाम की यात्रा के बाद गुरुवार को वृंदावन में रुके थे, जैसा कि हेड कांस्टेबल राजेश्वर सिंह ने बताया। इस समय वे देर रात वृंदावन से भीलवाड़ा जा रहे थे। ऐसे में बस बीती रात दो बजे नेशनल हाईवे 21 पर स्थित आंतरहेड़ा पर पहुंची थी, जो जिले के बालाजी थाना क्षेत्र से गुजरता है। बस चालक की लापरवाही के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 10 फिट नीचे पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

17 घायल श्रद्धालु जिला अस्पताल भेजे गए

ड्यूटी अधिकारी राजेश्वर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सिकराय अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर घायल जमना लाल (60) पुत्र रामलाल सुथार, प्रेम देवी (60) पत्नी रामप्रसाद सुथार, सुगनी देवी (60) पत्नी मोहन, गुमान देवी (55) पत्नी भोजराज गुर्जर, बरदीशंकर शर्मा (65) पुत्र घियालाल शर्मा, संगीता (17)

3 गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है

घायल यात्रियों में से एक ने बताया कि वे चार धाम की यात्रा करने के बाद वृंदावन से वापस भीलवाड़ा लौट रहे थे। इसलिए मेहंदीपुर बालाजी के निकट ये दुर्घटना हुई है। जिला अस्पताल के डॉक्टर दिनेश मीना ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर थी। बाद में उन्हें जयपुर भेजा गया है। हादसे के बाद बालाजी थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को थाने में खड़ा कर दिया है।

You may also like

Leave a Comment