Railway News: आज से 26 तक लखनऊ-पाटलिपुत्र सहित कई ट्रेनें रद्द और प्रभावित रहेंगी; लिस्ट देखें

Railway News: आज से 26 तक लखनऊ-पाटलिपुत्र सहित कई ट्रेनें रद्द और प्रभावित रहेंगी; लिस्ट देखें

 Railway News: रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। लखनऊ-पाटलिपुत्र सहित कई ट्रेनें आज से 26 तक रद्द कर दी गई हैं। यहीं कई ट्रेनें ऐसी हैं जो प्रभावित रहेंगी।

Railway News: यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए गतिशक्ति साइडिंग कनेक्टिविटी का निर्माण लखनऊ से गोरखपुर लाइन पर किया जाएगा। 21 से 24 जून 2024 तक कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी, और 25 व 26 जून को नान इंटरलॉकिंग कार्य चलेगा। 21 से 26 जून तक लखनऊ से जाने वाली कई ट्रेनें (लखनऊ-पाटलिपुत्र सहित) निरस्त रहेंगी, और कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी।

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

-ट्रेन नंबर 15113 गोमतीनगर से छपरा कचहरी एक्सप्रेस 25 जून को निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नंबर 15114 छपरा कचहरी से 24 जून को चलने वाली छपरा कचहरी निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नंबर 15081/15082 अपडाउन नकहा जंगल-गोमतीनगर दोनों ओर से 25 व 26 जून को निरस्त रहेगी।
-ट्रेन नंबर 12530/12529 अपडाउन लखनऊ जंक्शन व पाटलीपुत्र से 26 जून को दोनों ओर से निरस्त रहेगी।

लखनऊ से गुजरने वाली यह ट्रेनें रद्द रहेंगी

-आनन्द विहार टर्मिनस से 24 जून को चलने वाली 04058 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर
-मुजफ्फरपुर से 25 जून को चलने वाली 04057 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस
-दिल्ली से 25 जून को चलने वाली 04068 दिल्ली-दरभंगा
-दरभंगा से 24 जून को चलने वाली 04067 दरभंगा-दिल्ली

ये ट्रेनें अलग रास्ते से जाएंगी।

24 जून को छपरा से चलने वाली 05323 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस मार्ग को गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर बदलकर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा किया जाएगा। ट्रेनों का रूट बदलने से यह ट्रेनें खलीलाबाद, बस्ती, बभनान और मनकापुर स्टेशनों पर नहीं रूकेंगी। 25 और 26 जून को बरौनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 02563 (बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी) और दरभंगा से चलने वाली ट्रेन नंबर 02569 (दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी) दोनों बदले रूट पर चलेंगे।

ये ट्रेनें गोमतीनगर स्टेशन तक पहुंचेंगे।

24 जून को बड़ोदरा से चलने वाली ट्रेन 09111 बड़ोदरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी मानकनगर-लखनऊ-बाराबंकी के स्थान पर मानकनगर-ऐशबाग-गोमतीनगर के रास्ते गोमतीनगर स्टेशन पर समाप्त होगी। इस अवधि में ट्रेन लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती और गोरखपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। इसी प्रकार गोरखपुर से 26 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 09112 गोरखपुर-बड़ोदरा भी गोमतीनगर तक आएगी।

ये ट्रेनें रोककर चलाई जाएगी

-आनन्द विहार टर्मिनस से 20 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 05722 रास्ते में 75 मिनट
-नई दिल्ली से 21 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 04004 रास्ते में 75 मिनट
-अमृतसर से 25 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 150 मिनट
-काठगोदाम से 25 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 105 मिनट
-छपरा से 26 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस 145 मिनट
-गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस 24 जून को गोमतीनगर से 75 मिनट रोककर चलाई जायेगी

Related posts


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464