प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी: मंत्रिपरिषद और प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं का दौरा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी: मंत्रिपरिषद और प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नेताओं का दौरा

आम चुनाव- 2024 के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह 9 जून, 2024 को निर्धारित है।

इस अवसर पर भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति श्री रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति श्री अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री श्री शेरिंग तोबगे ने उपस्थित होने का निमंत्रण स्वीकार किया है।

इस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के अलावा उपरोक्त नेता उसी शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु की ओर से आयोजित भोज में भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए नेताओं की यात्रा भारत की ओर से अपनी ‘पड़ोसी पहले’ नीति और ‘सागर’ दृष्टिकोण को प्रदान की गई सर्वोच्च प्राथमिकता के अनुरूप है।

Source: https://pib.gov.in/

Related posts

श्री अमित शाह ने NDDB और NCDC के सहयोग से पूर्वोत्तर के राज्यों में दुग्ध सहकारी संघों को प्रोत्साहन देने पर विशेष बल दिया

TEPA : वाणिज्य सचिव ने व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते के क्रियान्वयन के लिए नॉर्वे का दौरा किया

ब्रसेल्स में Embassy of India ने एपीडा , एमपीईडीए के सहयोग से दूसरे भारतीय समुद्री भोजन , वाइन टैस्टिंग कार्यक्रम की मेजबानी की