20
Jogaram Patel: प्रदेश सरकार कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध
Jogaram Patel News: संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने रविवार को जालौर में किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों की परिवेदनाओं को सुना एवं यथाशीघ्र उचित समाधान करवाने का आश्वासन दिया।
श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार कृषि विकास एवं किसान कल्याण के लिए संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। बजट में किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र की उत्पादकता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है।
प्रदेश के किसानों को 2027 तक दिन में मिलेगी बिजली—
श्री पटेल ने कहा कि बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेश के किसानों को 2027 तक दिन में बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली 6000 रूपए की राशि बढ़ाकर 8000 रूपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले इसलिए विभिन्न फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि की गई है।
सब्सिडी के माध्यम से किसानों का हो रहा आर्थिक एवं तकनीकी उन्नयन
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के आर्थिक एवं तकनीकी उन्नयन के लिए कृषि यंत्रों,फव्वारा सेट, सिंचाई पाइपलाइन के क्रय, डिग्गी निर्माण एवं खेतों की तारबंदी के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इन सब्सिडी कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित हो रहा है।
इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in