NCW ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को समन भेजा, तय तारीख को होगी सुनवाई

by editor
NCW ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को समन भेजा, तय तारीख को होगी सुनवाई

NCW  : महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और उनके सहयोगी यूट्यूबर्स व सोशल इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में सुनवाई की निर्धारित तिथि तय हो चुकी है।

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और उनके सहयोगियों को आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में तलब किया है। इस मामले की सुनवाई 17 फरवरी को होगी। वहीं, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिन्होंने समय रैना के “इंडियाज गॉट लेटेंट” शो में हिस्सा लिया था। अब तक इस शो से जुड़े 30 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज हो चुका है। इसके अलावा, महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर विवादित वीडियो हटाने का निर्देश दिया है।

30 मेहमानों को भेजा गया समन

साइबर विभाग ने साइबर एक्ट की धारा 67 के तहत “इंडियाज गॉट लेटेंट” शो से जुड़े 30 मेहमानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विभाग ने शो के सभी एपिसोड हटाने का निर्देश दिया है। जिन लोगों को समन भेजा गया है, उनमें आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा भी शामिल हैं। शो में यूट्यूबर्स द्वारा की गई अपमानजनक और नस्लवादी टिप्पणियों को लेकर गहरी चिंता जताई गई है। रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्व मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी सहित शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा की विवादित टिप्पणियों पर कड़ा संज्ञान लिया गया है। इस विवाद के चलते मामला और गंभीर होता जा रहा है।

NCW का बयान

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने अपने पत्र में लिखा, “समानता और आपसी सम्मान को प्राथमिकता देने वाले समाज में इस तरह की टिप्पणियां, जो बड़े पैमाने पर जन आक्रोश भड़काने का कारण बनी हैं, हर व्यक्ति की गरिमा और सम्मान का उल्लंघन करती हैं।” आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर के निर्देशानुसार, 17 फरवरी 2025 को दोपहर 12:00 बजे नई दिल्ली स्थित NCW कार्यालय में इस मामले पर सुनवाई होगी।

क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर द्वारा होस्ट किए गए इस शो में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक अनुचित टिप्पणी की, जिसे मजाक के रूप में कहा गया था, लेकिन यह काफी संवेदनशील विषय बन गया। राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर आलोचना होने के बाद सोमवार रात यूट्यूब से विवादित एपिसोड को हटा दिया गया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने यूट्यूब को विवादित वीडियो हटाने का निर्देश दिया था। लगातार बढ़ते विवाद के कारण शो के निर्माताओं ने विवादित एपिसोड को पूरी तरह हटा दिया है।

You may also like

सुबह दिखने वाले डायबिटीज के लक्षण, न करें अनदेखा घर में स्नेक प्लांट लगाने के क्या लाभ होते हैं? ईद के मौके पर ये 5 काम करना न भूलें नारियल पानी में तुलसी के पत्ते डालकर पीना सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद शीतला अष्टमी पर इन मंत्रों का जाप करें और रोगों से पाएँ मुक्ति!