Minister Avinash Gehlot: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर सम्मिट के माध्यम से प्रदेश को विकसित बनाने का संकल्प

by editor
Minister Avinash Gehlot: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर सम्मिट के माध्यम से प्रदेश को विकसित बनाने का संकल्प

Minister Avinash Gehlot: चूरू जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 , जिले में हुए करीब 2411 करोड़ के 92 एमओयू

Minister Avinash Gehlot: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री तथा चूरू जिले के प्रभारी मंत्री श्री अविनाश गहलोत ने कहा है कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट कार्यक्रम प्रदेश के विकास में मील  का पत्थर साबित होगा। जिस तरीके से हमारे उद्यमियों ने राजस्थान में निवेश के लिए उत्साह दिखाया है, उसके दम पर हम कह सकते हैं कि औद्योगिक विकास के क्षेत्र में राजस्थान अब नई इबारत लिखने जा रहा है।
चूरू प्रभारी मंत्री बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल शक्ति पैलेस में जिला प्रशासन एवं रीको, उद्योग विभाग व लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में आयोजित राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार विकसित राजस्थान के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के साथ राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट सम्मिट के माध्यम से प्रदेश को विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि उद्योगों व उद्योगपतियों को फैसिलिटेट करें। अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए हम सभी मिलकर प्रदेश को अग्रणी राज्य व देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योग देंगे। प्रदेश सरकार की बजट घोषणाओं से प्रदेश एक छलांग के साथ अपनी कैपिटल को बढ़ाएगा।
उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि प्रदेश सरकार ने तय किया है कि उद्यमियों को तुरंत सुविधाएं प्रदान की जाएं। इसके लिए शासन-प्रशासन द्वारा बिजली कनेक्शन, भूमि आवंटन, कन्वर्जन, जल कनेक्शन सहित उनकी सुविधाओं को समुचित ख्याल रखा जाएगा। सभी के सामूहिक प्रयासों से निवेश के साथ किए गए एमओयू को धरातल पर उतारेंगे। विकसित राजस्थान हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
श्री गहलोत ने कहा कि जिले में विभिन्न सेक्टरों को संयोजित करते हुए 2400 करोड़ रुपए से अधिक राशि के एमओयू किए गए हैं। सभी विभागों के समन्वय के साथ हमारे प्रयास रहेंगे कि सभी एमओयू यथाशीघ्र धरातल पर उतरें और जिले के औद्योगिक विकास को गति मिले। सभी एमओयू के साथ ऎतिहासिक काम जिले की धरा पर होगा, जिससे जिले में सुविधाओं का आमजन को सीधा लाभ मिलेगा।
विशिष्ट अतिथि विधायक श्री हरलाल सहारण ने कहा कि जिले में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। यहां के लोगों की आजीविका वर्षा पर आधारित है। जिले में मछली पालन, लकड़ी उद्योग आदि भी बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा बजट घोषणाओं के माध्यम से जिले के विकास के लिए मांगों को पूरा करने में भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने निवेशकों से कहा कि क्षेत्र की संभावनाओं को देखें और एमओयू को धरातल पर उतारकर क्षेत्र के विकास को बढ़ावा दें।
प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने कहा कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 चूरू जिले के साथ सम्पूर्ण प्रदेश के लिए शुभ अवसर है। इन्वेस्टर मीट में किए गए सभी एमओयू एक प्रतिबद्धता है। जिले में रोजगार के अभाव हैं। उन्होंने कहा कि  कैपिटल, जमीन, मैनपावर, मशीनरी व क्रिएटिव माइंड के साथ राजकीय संस्थाओं द्वारा फैसिलिटेशन मिलने से उत्पादन को बढ़ाना अधिक आसान हो जाता है। हम सभी उत्पादकता को बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारी तय करें।
चूरू जिला कलक्टर श्री अभिषेक सुराणा ने जिले में किए गए एमओयू व औद्योगिक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 2411 करोड़ रुपए के 92 एमओयू किए गए हैं।
राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट की नोडल एजेंसी लघु उद्योग भारती के प्रांतीय सदस्य श्री दौलत तंवर ने कहा कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट का प्रमुख लक्ष्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ करते हुए निवेश के साथ रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है। इस अवसर पर राइजिंग राजस्थान ब्रॉशर का विमोचन व हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर जनप्रतिनिधि, उद्यमी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

खूबसूरत डिजाइन के साथ ट्राई पॉट स्टैंड, आप भी लाये अपने घर सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464