Home राज्यहरियाणा Minister Anil Vij : हरियाणा का परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहा हैं

Minister Anil Vij : हरियाणा का परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहा हैं

by editor
Minister Anil Vij : हरियाणा का परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहा हैं

Minister Anil Vij : गुरूग्रामवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अड्डा बनाकर दिया जाएगा

  • हरियाणा के किसी भी बस अड्डे पर अनअप्रूव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी – विज
  • यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिली- विज
  • श्री विज ने आज गुरूग्राम बस अड्डे तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, महाप्रबंधक को दिए आवश्यक निर्देश

हरियाणा के परिवहन Minister Anil Vij ने कहा कि राज्य का परिवहन विभाग जल्द ही 750 बसें खरीदने जा रहा हैं और सभी बसों का फिटनेस करने लिए इलैक्ट्रानिक सेंटर बनाए जाएंगें। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि गुरूग्रामवासियों को एक बेहतरीन अति-आधुनिक मिलेनियम बस अडडा बनाकर दिया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की उपयुक्त मूलभूत सुविधाएं सवारियों के लिए उपलब्ध होंगी।

Minister Anil Vij आज गुरूग्राम में बस अड्डे का औचक निरीक्षण करने के उपरांत मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। श्री विज ने आज गुरुग्राम के बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और संबंधित हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक प्रदीप कुमार को बस अड्डे में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए।

गुरूग्राम में नए बस अड्डे के लिए जमीन ले ली,  डीपीआर बनाई जा रही है -Minister Anil Vij

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गुरुग्राम में नए बस अड्डे के लिए जमीन ले ली है और इस बस अड्डे को तैयार करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जा रही है और जल्द ही नए बस अड्डे पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए बस अड्डे बनने तक इसी जगह पर सवारियों को सभी प्रकार की उपयुक्त सुविधाएं मिलें, यहां पर साफ-सफाई हो, पीने का पानी मिलें, यहां की कैंटीनों में अप्रूव्ड खाने-पीने की चीजें भी मिलें   ताकि लोग यहां से किसी प्रकार से बीमारियां न लेकर जा सकें। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम बस अड्डे पर सवारियों की सुविधा के लिए यदि कोई ओर भी सुविधाओं को जोड़ना होगा तो प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए ताकि लोगों को यहां पर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

हरियाणा के किसी भी बस अड्डे पर अनअप्रूव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी – वि

मीडिया द्वारा बस अड्डे में खाने-पीने की चीजें स्वच्छ मिलें, को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज उन्होंने निरीक्षण के लिए फूड सेफटी अधिकारी को बुला लिया था और अधिकारी को यहां पर सवारियों को मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के सैंपल भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसी भी बस अड्डे पर अनअप्रूव्ड चीजें नहीं बेचने दी जाएगी। बस अडडों पर सवारियों को स्वच्छ खाने-पीने की चीजें मिलें, इसके लिए हमने नीति बनाई है  ताकि लोगों को एक मापदण्ड आधारित व अच्छी चीजें मिलंे। उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि साफ सुथरी चीजें और पानी असली मिलेें। श्री विज ने कहा कि यदि किसी कारण से हमारा करार हरियाणा टूरिज्म से नहीं हो पाता है तो मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे पूरे देश में अच्छा खाने-पीने का सामान मुहैया करवाती है और इस संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारी अध्ययन करें।

महाप्रबंधक को निर्देश- वैक्यूम कलीनर मशीन से रोजना बस अडडा हो साफ,  दिन में दो बार हो पानी का छिडकाव

इधर, निरीक्षण के दौरान Minister Anil Vij ने गुरूग्राम के महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार को निर्देश दिए कि जब तक गुरुग्राम का नया बस अड्डा नहीं बनता,  तब तक पुराने बस अड्डे में सफाई करवाई जाए और वैक्यूम कलीनर मशीन से ये रोजाना बस अडडा साफ होना चाहिए। उन्होंने महाप्रबंधक को बस अड्डे में दिन में दो बार पानी का छिडकाव कराने के भी निर्देश दिए ताकि धूल न उड सकें। निरीक्षण के दौरान श्री विज ने आज बस अड्डे में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों के लिए दाम न लिखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि दुकानों पर सवारियों के लिए खाने-पीने की चीजों के दाम लिखें होने चाहिए तथा सवारियों से खाने-पीने की चीजों के अतिरिक्त दाम न वसूले जाएं। इसके अलावा, बस अड्डा क्षेत्र के संबंधित पुलिस एसएचओ को भी निर्देश दिए कि बस अड्डे के बाहर आने जाने के रास्ते में व अतिक्रमण करने वाली बसों को हटवाया जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों।

श्री विज ने गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का किया निरीक्षण, उपकरण खरीद की फाइलों के जांच के दिए एसीएस को निर्देश

इसके पश्चात, Minister Anil Vij ने आज गुरूग्राम के हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से बातचीत की तथा अधीक्षण अभियंता बी.के. राघव के रूम में जाकर फाइलों को भी देखा। इसी प्रकार, उन्होंने एक कर्मचारी की सीट पर जाकर कुछ फाइलों को देखा और जांच की। श्री विज ने उपकरण खरीद से संबंधित  फाइल पर लगे दस्तावेजों की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उपकरण खरीद की फाइल की जांच ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से करवाई जाएगी।

यमुनानगर में 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिली- विज

मीडिया द्वारा गर्मियों में बिजली की डिमांड बढ़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारा सारा इंतजाम हैं । उन्होंने कहा कि यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगना था, उसकी आज हमें एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल गई है तथा जल्द ही क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा इस पर कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा।

 

You may also like

Leave a Comment