राजस्थान दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में, CM Bhajan Lal Sharma ने 150 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

by editor
CM Bhajan Lal Sharma

CM Bhajan Lal Sharma ने गुरुवार को राजस्थान दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में जवाहर सर्किल पर आयोजित ‘सुरक्षा एवं सुगमता का संकल्प समारोह’ के दौरान 150 नए पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

CM Bhajan Lal Sharma,राज्य सरकार प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है और इसके तहत पुलिस बल को आवश्यक संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है। इन नए वाहनों के शामिल होने से आमजन की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री यू.आर. साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद कुमार, महानिदेशक साइबर क्राइम श्री हेमंत प्रियदर्शी, महानिदेशक इंटेलिजेंस श्री संजय अग्रवाल, महानिदेशक टी.एन.टी. श्री अनिल पालीवाल सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

You may also like

मखाने की अच्छी गुणवत्ता पहचानने के लिए इन टिप्स को अपनाएँ। नवरात्रि में इन उपायों को अपनाने से मां दुर्गा होंगी प्रसन्न, धन से भर जाएगी तिजोरी । गर्मी में ये 5 फूड्स आपको बचाएंगे हीट स्ट्रोक से खाली पेट मखाने का रायता खाने के फायदे गर्मियों में प्रतिदिन एक गिलास गन्ने का जूस पीने के क्या लाभ होते हैं?