LIVE मैच के दौरान सीने में दर्द की शिकायत, क्रिकेटर Tamim Iqbal को तुरंत अस्पताल ले जाया गया

by editor
LIVE मैच के दौरान सीने में दर्द की शिकायत, क्रिकेटर Tamim Iqbal को तुरंत अस्पताल ले जाया गया

ढाका प्रीमियर लीग के मैच के दौरान फील्डिंग करते समय Tamim Iqbal के सीने में अचानक दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भारत में जहां आईपीएल का रोमांच चरम पर है, वहीं बांग्लादेश में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग के एक मैच के दौरान बांग्लादेशी क्रिकेटर Tamim Iqbal को अचानक अस्पताल ले जाना पड़ा। मैच के दौरान पूर्व कप्तान Tamim Iqbal के सीने में अचानक दर्द उठा, जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Tamim Iqbal को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई थी, लेकिन मैदान से उड़ान भरने की सुविधा न होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। हेलीकॉप्टर से न जा पाने की स्थिति में Tamim Iqbal को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह घटना ढाका प्रीमियर लीग (DPL) के मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान हुई। 50 ओवर के इस मैच में तमीम इकबाल फील्डिंग कर रहे थे, जब उनके सीने में अचानक दर्द उठा। वह मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की टीम का हिस्सा थे।

Tamim Iqbal की टीम के सामने 224 रन का लक्ष्य

ढाका प्रीमियर लीग के इस मुकाबले में शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 223 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से कप्तान रायन रहमान ने सबसे अधिक 77 रन की पारी खेली।

अब मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को जीत के लिए 224 रन बनाने होंगे। टीम के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल इस रन चेज के दौरान मौजूद नहीं होंगे, जिससे उनकी अनुपस्थिति का असर कितना पड़ेगा, यह मुकाबला खत्म होने के बाद ही पता चलेगा।

Tamim Iqbal का अंतरराष्ट्रीय करियर

बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 2023 में बांग्लादेश के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। अपने करियर में उन्होंने 243 वनडे, 70 टेस्ट और 78 टी20 मुकाबले खेले हैं। तीनों प्रारूपों में मिलाकर उनके नाम लगभग 15,000 अंतरराष्ट्रीय रन दर्ज हैं।

You may also like

सुबह दिखने वाले डायबिटीज के लक्षण, न करें अनदेखा घर में स्नेक प्लांट लगाने के क्या लाभ होते हैं? ईद के मौके पर ये 5 काम करना न भूलें नारियल पानी में तुलसी के पत्ते डालकर पीना सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद शीतला अष्टमी पर इन मंत्रों का जाप करें और रोगों से पाएँ मुक्ति!